
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, Asia Cup 2025 फाइनल : एशिया कप 2025 का फाइनल किन दो टीमों के बीच होगा? पहली टीम तो तय हो चुकी है, जबकि दूसरी टीम कौन होगी इसका फैसला आज यानी 25 सिंतबर को हो जाएगा. एशिया कप 2025 में अब तक 16 मैच हो चुके हैं. आइए जानते हैं प्वाइंट टेबल की स्थिति क्या है और फाइनल को लेकर क्या समीकरण बन रहे हैं.
Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया से जैसी उम्मीद थी उसने वैसा ही किया. लगातार 5 मैच जीतकर वो फाइनल में एंट्री कर चुकी है. सूर्या ब्रिगेड ने पहले ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीते, फिर सुपर 4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात दी. 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भारत से कौन भिड़ेगा? इसे जा
वैसे तो एशिया कप में कुल 8 टीमें शामिल थीं. जिनमें से 4 ग्रुप स्टेज से बाहर हो गईं, जबकि सुपर 4 में शामिल चार में श्रीलंका का सफर भी खत्म हो गया. टीम इंडिया फाइनल में है, जबकि दूसरी टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश में से कोई एक होगी. 25 सिंतबर को होने वाले मैच का नतीजा एशिया कप 2025 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम तय कर देगा
सुपर 4 में दिखा इन टीमों का जलवा
सुपर 4 में 4 टीमें आई थीं. इन सभी को 3-3 मैच खेलना थे. आखिर में टॉप पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में जाएंगी. टीम इंडिया अपने तीन में से लगातार 2 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री कर चुकी है. उसे श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ औपचारिक मैच खेलना होगा, वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान ने सुपर 4 में अभी 1-1 मैच जीता है. मतलब ये कि 25 सितंबर को इन दोनों टीमों में से जो भी टीम जीतेगी वो नंबर 2 पर फिनिश करेगी और भारत से खिताबी जंग लड़ेगी.
श्रीलंका आखिरी मैच जीत गई तो क्या होगा?
सुपर-4 राउंड में 4 मुकाबले हो चुके हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 4 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है, जबकि दूसरे पर पाकिस्तान और तीसरे पर बांग्लादेश है. श्रीलंका का सफर खत्म है. उसे सुपर 4 में दोनों मैचों में हार मिली है. आखिरी मैच जो भारत के खिलाफ 26 सितंबर को होना है, उसमें अगर मान लो श्रीलंका जीत भी गई तो कोई फर्ख नहीं पड़ेगा.
फाइनल में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान?
इस बात की पूरी संभावना है कि फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हो सकती हैं. एशिया कप 2025 में पाकिस्तान भारत के अलावा किसी भी टीम से नहीं हारा है. अब तक उसने 5 मैच खेले, जिनमें से 2 भारत के खिलाफ थे और दोनों ही हारे. बाकी तीन मैचों में उसे जीत मिली है. अब एक तरह से नॉकआउट गेम में उसे बांग्लादेश से भिड़ना है, यह मैच टक्कर का माना जा रहा है, हालांकि पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. अगर पाकिस्तान ने जीत दर्जद कर ली तो फिर फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.





