
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, Rinku Singh winning runs in Asia Cup 2025 Final : किस्मत हो तो रिंकू सिंह जैसी..? आप ये सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो जान लीजिए कि रिंकू सिंह ने 22 दिन पहले जो सपना देखा था उसे सिर्फ एक गेंद खेलकर सच कर दिया. जी हां, एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर खिताब जीता. इस जीत में रिंकू सिंह ने सिर्फ 4 रन बनाए, इसके बाद भी उनकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इसके पीछे एक खास वजह है.
दरअसल, एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले ब्रॉडकास्टर्स ने हर भारतीय खिलाड़ी से एक कार्ड भरवाया था, जिसमें खिलाड़ियों से फाइनल को लेकर आपकी एक भविष्यवाणी कराई थी. रिंकू सिंह ने उस कार्ड पर लिखा था ‘मैं विनिंग रन बनाऊंगा.’ किस्मत देखिए, रिंकू सिंह ने 6 सितंबर को जो सपना देखा था वो 22 दिन बाद फाइनल में पूरा भी हो गया. टीम इंडिया का विनिंग रन उनके बल्ले से ही निकला, जब टीम इंडिया को आखिरी 3 गेंदों पर एक रन चाहिए था तो रिंकू सिंह ने चौका लगाकर मैच खत्म किया.





