अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

Asia Cup 2025 Final: 22 दिन पुराना सपना, Rinku Singh ने Final में किया सच!

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, Rinku Singh winning runs in Asia Cup 2025 Final : किस्मत हो तो रिंकू सिंह जैसी..? आप ये सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो जान लीजिए कि रिंकू सिंह ने 22 दिन पहले जो सपना देखा था उसे सिर्फ एक गेंद खेलकर सच कर दिया. जी हां, एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर खिताब जीता. इस जीत में रिंकू सिंह ने सिर्फ 4 रन बनाए, इसके बाद भी उनकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इसके पीछे एक खास वजह है.

दरअसल, एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले ब्रॉडकास्टर्स ने हर भारतीय खिलाड़ी से एक कार्ड भरवाया था, जिसमें खिलाड़ियों से फाइनल को लेकर आपकी एक भविष्यवाणी कराई थी. रिंकू सिंह ने उस कार्ड पर लिखा था ‘मैं विनिंग रन बनाऊंगा.’ किस्मत देखिए, रिंकू सिंह ने 6 सितंबर को जो सपना देखा था वो 22 दिन बाद फाइनल में पूरा भी हो गया. टीम इंडिया का विनिंग रन उनके बल्ले से ही निकला, जब टीम इंडिया को आखिरी 3 गेंदों पर एक रन चाहिए था तो रिंकू सिंह ने चौका लगाकर मैच खत्म किया.

रिंकू सिंह की सबसे ज्यादा चर्चा क्यों?

रिंकू सिंह चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि पूरे एशिया कप 2025 में वो पहले छह मैच बेंच पर बैठे रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें मौका नहीं दिया, क्योंकि टीम कॉम्बिनेशन में उनकी जगह नहीं बन रही थी। लेकिन फाइनल में जब आखिरकार रिंकू को खेलने का मौका मिला, तो उन्होंने विनिंग रन बनाकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया की जीत के बाद रिंकू सिंह का लिखा एक कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

See also  भारतीय टीम ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई टीम नहीं कर पाई ये बड़ा कारनामा...

हार्दिक की वजह से सपना हुआ पूरा

हार्दिक की वजह से रिंकू सिंह को फाइनल में खेलने का मौका मिला था. फाइनल से पहले हार्दिक पंड्या चोटिल हुए और कप्तान-कोच की डिमांड पर रिंकू को मौका मिल गया. इस तरह उनकी किस्मत ने अचानक करवट ली और फाइनल में विनिंग रन बनाकर सुर्खियां बटोर लीं. कहते हैं न, असली हीरो वही होता है जो सही वक्त पर मैदान में उतरकर इतिहास रच दे। रिंकू सिंह ने वही कर दिखाया.

शिवम दुबे आउट हुए तो रिंकू सिंह क्रीज पर आए थे

फाइनल के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे के आउट होते ही रिंकू सिंह क्रीज पर उतरे। आते ही उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर 400 के स्ट्राइक रेट के साथ टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद रिंकू ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि फाइनल में योगदान देना उनके लिए बेहद खास रहा।

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। एक समय उनका स्कोर 1 विकेट पर 113 रन था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बाकी बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया और पूरी टीम को 146 रन पर समेट दिया। जवाब में भारत ने 147 रन का लक्ष्य 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर खिताब अपने नाम किया।

जीत के हीरो बने तिलक वर्मा

टीम इंडिया की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 53 गेंदों पर 69 रन की यादगार पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उनके अलावा फाइनल में शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर 33 रन किए. कुलदीप यादव ने 30 रन देकर 4 विकेट निकाले और विनिंग रन रिंकू सिंह के बल्ले से आए। भारत ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता.

See also  टीम इंडिया में आया ये सिक्सर किंग, युवराज जैसे जादू की उम्मीद