अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

Asia Cup 2025: ट्रॉफी विवाद, नकवी फंसे, BCCI कार्रवाई कर सकता है।

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: 28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप जीता। लेकिन इस जीत के बाद हुए घटनाक्रम ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।

मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम को विजेता की ट्रॉफी और मेडल नहीं मिली, जिसकी वजह बनी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इस दौरान नकवी कई मिनट तक इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी लेने आगे नहीं आया। अंततः वे मेडल और ट्रॉफी लेकर होटल लौट गए।

हालांकि, टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जमकर जश्न मनाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूर्या ने रोहित का सेलिब्रेशन कॉपी किया

सूर्यकुमार ने जीत का जश्न उसी अंदाज में मनाया जैसे रोहित शर्मा ने 2024 में T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद किया था। सूर्या ने टीम इंडिया के साथ बिना ट्रॉफी उठाए एशिया कप जीत का सेलिब्रेशन किया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

सूर्यकुमार यादव का बयान – “ऐसा कभी नहीं देखा”

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा – “जबसे मैंने खेलना और देखना शुरू किया है, ऐसा कभी नहीं देखा कि विजेता टीम को ट्रॉफी ही न मिले। हमने पूरे टूर्नामेंट में सात मैच खेले और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह खिताब हम मेहनत से जीते हैं और हमें यह ट्रॉफी मिलनी चाहिए थी। लेकिन अगर नहीं मिली, तो भी कोई बात नहीं। असली ट्रॉफी मेरे साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ हैं। यही यादें जिंदगीभर साथ रहेंगी।”

See also  सूर्यकुमार यादव बने एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के कप्तान

सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार और तिलक वर्मा की एक AI-जनित तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे ट्रॉफी थामे नजर आ रहे हैं। इस पर सूर्या ने मजाकिया अंदाज में कहा – “आपने ट्रॉफी नहीं देखी? हमारे पास तो तस्वीरें हैं। अभिषेक और शुभमन पहले ही फोटो पोस्ट कर चुके हैं। यही हमारी जीत का सबूत है।”

BCCI का सख्त रुख: सचिव सैकिया बोले- ICC मीटिंग में दर्ज कराएंगे विरोध

BCCI ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया है। सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि भारत ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो देश के खिलाफ शत्रुता रखता हो। उन्होंने बताया कि नवंबर में ICC मीटिंग में भारत इस मामले पर आधिकारिक विरोध दर्ज कराएगा।

सैकिया ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का फैसला केंद्र सरकार की नीति के तहत लिया गया। भारत पिछले 12-15 वर्षों से पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहा है। लेकिन बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों (एशिया कप, विश्व कप आदि) में भाग लेना जरूरी होता है, वरना अन्य खेलों में भी प्रतिबंध का खतरा मंडरा सकता है।

एशिया कप में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को तीनों मुकाबलों में हराकर उसका पूरी तरह सफाया कर दिया। भारत ने टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए 9वीं बार खिताब अपने नाम किया।

लीग मैच: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।

सुपर-4 मैच: पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई।

फाइनल: पाकिस्तान 146 रन पर ढेर, भारत ने लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल किया।

फाइनल में भारत को शुरुआती झटके जरूर लगे, लेकिन तिलक वर्मा की नाबाद 69 रन की पारी और शिवम दुबे के ताबड़तोड़ खेल ने टीम को जीत दिलाई। इस तरह भारत ने एक ही टूर्नामेंट में पहली बार पाकिस्तान को 3-0 से मात दी और साबित किया कि एशिया ही नहीं, दुनिया में भी उसकी बादशाहत कायम है।

See also  मनु भाकर ने 3 कांस्य पदक जीते

Related posts: