अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए मनोरंजन हादसा

. Bigg Boss एक्टर की कार का भीषण एक्सीडेंट, गाड़ी के उड़े परखच्चे

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मशहूर सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘नागिन’ के एक्टर और बिग बॉस OTT (Bigg Boss Ott) फेम जीशान खान (Zeeshan Khan) की गाड़ी का एक दूसरी कार से जोरदार टक्कर हो गया है. सोमवार यानी 8 दिसंबर की रात को एक्टर की कार का वर्सोवा इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. ये हादसा इतना भयानक था कि कार के एयरबैग तक खुल गए थे.

कैसे हुआ हादसा?

बता दें कि राहत की बात ये है कि जीशान खान (Zeeshan Khan) पूरी तरह सुरक्षित हैं. ये घटना सोमवार यानी 8 दिसंबर की रात लगभग 8.30 बजे की है, जब वो अपनी ब्लैक कार से वर्सोवा अंधेरी के रास्ते में थे. तभी अचानक सामने से आ रही एक ग्रे-कार से उनकी गाड़ी की जबर्दस्त टक्कर हो गई.

वहां आसपास मौजूद लोगों के अनुसार, दोनों कारों के बीच इतने तेजी से टक्कर हुआ कि आसपास खड़े लोग भी सहम गए थे. दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ, लेकिन किसी तरह की बड़ी शारीरिक चोट की पुष्टि नहीं हुई. इस हादसे के तुरंत बाद जीशान खान (Zeeshan Khan) नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचे और घटना की औपचारिक शिकायत दर्ज करा दिया है. अभी पुलिस द्वारा विस्तृत रिपोर्ट जारी नहीं की गई है और मामले की जांच जारी है.

जीशान खान का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो जीशान खान (Zeeshan Khan) ने साल 2015 में कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत किया था. इसके बाद उन्होंने परवरिश 2 और कुमकुम भाग्य में काम किया है. हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा चर्चा बिग बॉस OTT के पहले सीजन में आने के बाद मिली है. वहीं, कुछ समय पहले उनका एयरपोर्ट वाला बाथरोब वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया, लेकिन जीशान खान (Zeeshan Khan) ने इसे मजाकिया अंदाज में लेते हुए बताया कि यह उनके ‘एंटरटेनर’ स्टाइल का हिस्सा था.

See also  सीमावर्ती इलाके में धान तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: 1370 क्विंटल अवैध धान और 28 वाहन जब्त