Bihar Election Result 2025 LIVE: रुझानों में पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने स्वीकार की चुनौतियाँ, JDU कार्यालय में जश्न का माहौल
कांग्रेस ने बिहार में मानी हार
बिहार चुनाव के कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत ने मतगणना के रुझानों को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि, महिलाओं को जो 10-10 हजार दिए गए। यह भी एक फैक्टर था। चुनाव आयोग मूकदर्शक बना रहा। चुनाव आयोग को रोकना चाहिए था कि यह चुनाव के समय भी बंटता रहा। राहुल गांधी वोट चोरी की बात कह रहे थे। यही होता है वोट चोरी, और क्या होता है?
वहीं, बिहार चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बयान देते हुए कहा कि, शुरुआती रुझान ही बता रहे हैं कि ज्ञानेश कुमार बिहार की जनता के ख़िलाफ़ कामयाब होते दिख रहे हैं। ये लड़ाई बीजेपी, कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू के बीच नहीं है। ये ज्ञानेश कुमार और भारत की जनता के बीच सीधी लड़ाई है।
जदयू कार्यलय में शुरू हुआ जश्न
बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए और जेडीयू की भारी बढ़त को देखते हुए पार्टी कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है। जेडीयू के नेता कार्यकर्ता शंख और घंटा घड़ियाल बजाते हुए पार्टी दफ्तर पहुंच रहे हैं।






