अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

शिक्षा

BSF में हेड कॉन्स्टेबल और ASI पदों पर निकली बंपर भर्ती, मिलेगी हर महीने 92 हजार सैलरी, यहां करें आवेदन

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशी की खबर है। बीएसएफ ने एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेब साइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 8 अगस्त 2022 से शुरु हो चुकी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा। बता दें कि इन पदों पर आवेदन महिला और पुरुष दोनो ही कर सकते हैं। बीएसएफ की तरफ से निकाली गई भर्ती से 324 पद भरे जाएंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन करने की शुरुआत 8 अगस्त 2022 से शुरु हो गई है,वहीं आवेदन करने की आखिरी तिथि 6 सितंबर 2022 है।

ये होनी चाहिए योग्यता:

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस देख सकते हैं।

इन पदों पर होनी है भर्ती:

बीएसएफ की ओर से निकाली गई रिक्रूटमेंट रैली के तहत एएसआई (स्टेनोग्राफर) के 11 पोस्ट भरे जाने हैं। इसके अलावा,हेड कॉन्स्टेबल के 312 पोस्ट को भी इस रिक्रूटमेंट रैली के जरिए भरा जाएगा।

आयु सीमा:

कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 25 साल होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।

ऐसे होगा सलेक्शन:

इन पदों पर भर्ती के लिए सेलेक्शन 2 फेज में होगा। पहले फेज के तहत रिटन एग्जाम करवाया जाएगा,जबकि दूसरे फेज के तहत पांच चरणों में उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा। इन टेस्स में फिजिकल मेजरमेंट, एएसआई पद के लिए शॉर्टहैंड टेस्ट, हेड कॉन्स्टेबल के पद के लिए टाइपिंग टेस्ट,डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है।

See also  शीतकालीन छुट्टी सोमवार से, अब सीधे 30 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल

इतनी है फीस:

दोनों पदों पर आवेदन कर ने की फीस एक जैसी ही है। आवेदन करने के लिए 100 रुपये देने होंगे। आवेदन फीस जमा हो जाने के बाद वापस नहीं होगी।

 

इतनी है सैलरी:

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन होने के बाद अच्छी सैलरी भी मिलेगी। एएसआई (स्टेनोग्राफर) का पे स्केल 29,200 रुपये से 92,300 रुपये होने है वहीं,हेड कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों का पेय स्केल 25,500 से लेकर 81,100 रुपये है।