अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

CAA : IPS अधिकारी रूपा ने शेयर किया फरहान अख्तर का VIDEO, बोलीं- जब इनका ये हाल है तो…

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून का खलकर विरोध कर रहे हैं. इस एक्ट के खिलाफ फरहान अख्तर मुंबई के क्रांति मैदान में हुई प्रोटेस्ट में भी शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इसी प्रोटेस्ट से फरहान अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस वीडियो को IPS रूपा ने ट्विटर पर शेयर किया है साथ ही फरहान के इस वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया भी दी है.

फरहान के वायरल हो रहे इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए आईपीएस रूपा ने लिखा, “अगर फरहान अख्तर जैसे सेलेब्रिटीज का ये हाल है तो मुझे हैरानी है कि कितने प्रदर्शनकारियों को वास्तव में मालूम होगा कि CAA क्या है. कितने छात्र ऐसे होंगे जो पीयर प्रेशर या पीयर इन्फ्लुएंस की वजह से इस विरोध को ज्वॉइन करते जा रहे हैं. जाने कितने ऐसे होंगे जो भीड़ की मानसिकता की वजह से इसमें शामिल हो गए हैं. बिना पूर्ण जानकारी के कुछ भी मान जाना और बिना उस चीज की जानकारी के कुछ भी करना.”

वायरल हो रहे वीडियो में फरहान मीडिया से बात करते हुए कहते हैं, “यदि आप गहराई में जाएंगे तो आपको समझ आएगा कि कुछ न कुछ इसमें हो सकता है… अगर सब कुछ ठीक होता तो इतने सारे लोग क्यों परेशान हो रहे होते.” इसके साथ ही फरहान ने इस दौरान इस सवाल का जवाब भी नहीं दिया कि वो इसका विरोध किस कराण से कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले भारत का गलत नक्शा ट्वीट करने के कारण भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं. जिसके बाद उन्हें अपने ट्वीट को डिलीट भी करना पड़ा था.

See also  रिलायंस जिओ को धूल चटाने आया BSNL का नया ट्रिपल प्ले प्लान, जानिए खासियत