अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

CBI raid: NCL की नेहरू हॉस्पिटल जयंत में CBI का छापा, 50 हजार की घूस लेते दो कर्मचारी गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सिंगरौली। भारत की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल नार्दन कोल फील्ड्स लिमिटेड की जयन्त में मौजूद नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल में सीबीआई का छापा पड़ने से जिले में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक सीबीआई जबलपुर की आठ सदस्यीय टीम ने 50,000 हजार की रिश्वत लेते हुए सिविल प्रबन्धक आर मीणा और ओवर्शियर मनदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर जबलपुर लेकर रवाना हो गयी।

बताते चलें कि नेहरू हॉस्पिटल के किचन शेड निर्माण में हुई गड़बड़ी को छिपाने के लिए कांट्रेक्टर से 2 लाख रुपए घूस की मांग की गई थी। शिकायत पर आज जबलपुर से आई सीबीआई की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही हॉस्पिटल कैंपस में स्थित कार्यालय और कमरे में भी छापेमारी कर रिकॉर्ड खंगाले गए हैं। भ्रष्टाचार की शिकायत पर हुई कार्यवाही की भनक लगते ही एनसीएल के हेडक्वार्टर सीएमडी ऑफिस तक हड़कंप मचा रहा‌। जिले में लगातार हो रही लोकायुक्त कार्यवाही के बाद अचानक सीबीआई के छापे की जानकारी से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

See also  Congress MP Suspended : कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रजनी पाटिल मौजूदा सत्र से निलंबित