Chhattisgarh: परिवार में नहीं है कोई पुरूष, पुलिस बनी सहारा, सगे भाइयों का करवाया अंतिम संस्कार
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में दिल दहला देने वाले एक सड़क हादसे में 3 लोगो की जान चली गई। इस घटना के बाद अक्सर सख्त नजर आने वाले पुलिस महकमे का मार्मिक चेहरा सामने आया है। जहां एक ही परिवार के दो लोगों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी पुलिस विभाग ने उठाई। इतना ही नहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी पहुंचाई। इस घटना के बाद मानवता की मिसाल पेश करने वाली पलारी थाना क्षेत्र के पुलिस टीम की सराहना हो रही है।
पुलिस हमेशा सख्त नहीं होती, छत्तीसगढ़ की यह खबर देखिये
बुधवार को हुआ था सड़क हादसा , चली गई 3 की जान दरअसल बुधवार को कोदवा गांव के बस स्टैंड के पास यह दुर्घटना घटी है। तेज गति ट्रक यात्री बस को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया और एक पेड़ से टकरा गई। इस दुखद घटना में 2 नागरिको की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि एक गंभीर व्यक्ति को शुरुआती इलाज देकर रायपुर रेफर किया गया था, जिसकी रास्ते में मृत्यु हो गई। सभी घायलों को पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।इस प्रकार तीन लोगों की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए घायलों का इलाज जारी है।
घर का बुझा चिराग
हादसे में चल बसे 2 सगे भाई इस हादसे ने दो परिवार आहात हुए,लेकिन के परिवार का तो जीने का सहारा ही छीन गया। बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में ससहा गांव के एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की मौत हो गई। क्योंकि इस परिवार अंतिम संस्कार की विधि पूर्ण करने के लिए कोई पुरुष सदस्य नहीं है,लिहाजा सामाजिक परिस्थितियों को भांपते हुए पुलिस महकमे ने बेहद ही संवेदनशीलता के साथ इस केस को हेंडल किया।
पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता
सड़क हादसे के बाद पसरे मातम के बीच संवेदनशीलता दिखाते हुए एसएसपी दीपक कुमार झा के निर्देश पर पलारी थाना पुलिस ने मृतक के गांव जाकर अंतिम संस्कार की व्यवस्था और सहायता राशि प्रदान की। इतना ही नहीं आगे मिलने वाली सरकारी मदद के लिए भी प्रक्रिया को को तेजी से आगे बढ़ाया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथी को मौके पर पहुंच गए थे। जहां 108 की मदद से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।
किया गया मृतकों का अंतिम संस्कार
पुलिस अधिकारी प्रमोद सिंह ने बताया कि एक ही घर के दो सदस्यों का अचानक सड़क दुर्घटना में चले जाना बेहद दुखद है। हमने शोक में डूबे परिवार की महिलाओं को ढाढस देने का पूरा प्रयास किया है। पुलिस प्रशासन उनके इस दुःख में साथ खड़ा हुआ है। सिंह ने बताया कि मृतकों के परिवार में ऐसी परिस्थितियां नहीं थी कि वह अपने बच्चों का अंतिम संस्कार भी कर सकें,लिहाजा स्थित को समझते हुए पुलिस प्रशासन ने मृतकों का अंतिम संस्कार करवाया है। इतना ही नहीं फौरी तौर पर जो भी मदद की जा सकती थी,वह की गई है। उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटना के संबंध में पुलिस आगे की कार्रवाई भी कर रही है।