अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल बच्चों के जशपुरिया सुरों से मंत्रमुग्ध, कहा- इसकी रिकॉर्डिंग मुझे भेजना

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कुनकुरी के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचे। वहां बच्चों ने मुख्यमंत्री का स्वागत जशपुरिया धुन में लयबद्ध सादरी बोली के सुंदर गीत से किया। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री सहित वहां उपस्थित सभी लोग मन्त्रमुग्ध हो गए।

बच्चों ने शासन की योजनाओं नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी, गोधन योजना, किसान न्याय योजना का लाभ उठाने सभी को प्रेरित करते हुए गीत के बोल-‘भूमि न्याय योजना बड़ा है निराला, गोधन है योजना लोक लुभावना, लाभ उठावा भैया, लाभ उठावा बहिन’ गाए। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री बहुत प्रसन्न हुए।

बच्चों ने ‘हमर मझे आई गैलें हमर अगुवा, डगर देखइया’ जैसे शब्दों से स्थानीय सादरी बोली में मुख्यमंत्री का स्वागत करके समां बांध दिया। तबला, ढोलक, मांदर, हारमोनियम, सहित अन्य अन्य कर्णप्रिय वाद्यों पर बच्चों की प्रस्तुति की मुख्यमंत्री सहित वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, पालकगण ने ताली बजा कर सराहना की।

गीत के धुन और बोल स्कूल के संगीत शिक्षक श्री संजय समीर मिंज ने तैयार किये थे। मुख्यमंत्री ने गीत की समाप्ति पर प्रसन्न होकर बच्चों से बड़ी ही आत्मीयता से कहा इसकी रिकॉर्डिंग मुझे भेजना!

See also  छत्तीसगढ़ सरकार,राजभवन और कानूनी पचड़े में फंसकर रह गया आरक्षण, विधानसभा चुनाव तक होगा बहाल ?