अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CM साय संत बाबा हरदास राम साहिब की बरसी में शामिल, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना।

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देर रात देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम पहुंचे और संत शिरोमणि बाबा हरदास राम साहिब की 34वीं बरसी महोत्सव में शामिल होकर संत परंपरा को नमन किया। उन्होंने धाम में स्थापित संत गेला राम साहिब की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेककर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने कहा, “मेरा सौभाग्य है कि मुझे संत शिरोमणि बाबा हरदास राम साहिब की बरसी महोत्सव में शामिल होने का अवसर मिला। देशभर से आए पूज्य संतों के दर्शन का लाभ मिल रहा है। मेरी कामना है कि छत्तीसगढ़ पर संतों का आशीर्वाद सदा बना रहे और हर घर में खुशहाली और समृद्धि बनी रहे।”

मुख्यमंत्री ने बरसी महोत्सव में देशभर से आए संत-महात्माओं का छत्तीसगढ़ की पवित्र धरती पर स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि गोदड़ीवाला संत बाबा हरदास राम का जीवन मानव सेवा, त्याग और समर्पण का प्रेरणास्रोत रहा है और उनके आगमन से छत्तीसगढ़ की यह भूमि धन्य हुई है।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि धाम परिसर में समय-समय पर आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर, स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर संत बाबा हरदास राम की शिक्षाओं और आदर्शों का जीवंत उदाहरण हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बरसी महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भक्ति, एकता और सामाजिक सेवा का उत्सव है.

संत समाज को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका और भगवान श्रीराम का ननिहाल है. उन्होंने कहा कि राजिम में भगवान श्रीराम और माता सीता द्वारा स्थापित कुलेश्वर महादेव आज भी विराजमान हैं. भगवान श्रीराम ने अपने 14 वर्षों के वनवास में से लगभग 10 वर्ष छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर व्यतीत किए. प्रदेशवासी भगवान श्रीराम को आज भी अपना भांजा मानते हैं.

See also  छत्तीसगढ़ : राम मंदिर के फैसले पर टीवी डिबेट में नहीं जाएंगे कांग्रेसी, कहा- भगवान राजनीति का विषय नहीं...

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने हेतु ‘रामलला दर्शन योजना’ चला रही है. इस योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर श्रीरामलला के दर्शन किए.

बरसी महोत्सव में मुख्यमंत्री के साथ विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरन्दर मिश्रा, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नन्द कुमार साहू, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिल थौरानी, ललित जयसिंह, श्रीचंद सुंदरानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.