अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CRPF कैंप में जवानों को बांधी गई राखी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,बस्तर। पूरे देश में राखी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बीच बस्तर में राखी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बस्तर में रविवार को नक्सली मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों को इनर व्हील क्लब की महिला सदस्यों ने राखी बांधी है. दरअसल, क्लब की महिलाएं और बच्चियां बटालियन पहुंची और सुरक्षाबल के जवानों को राखी बांधा. साथ ही बस्तर के साथ-साथ खुद की सुरक्षा का वचन लिया.

दरअसल, बस्तर में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवान त्यौहारों में भी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. यही कारण है कि वो त्यौहारों पर घर नहीं जा पाते. अक्सर राखी में उनकी कलाई सूनी रहती है. जवानों की कलाई सूनी न रहे इसलिए हर साल इनर व्हील क्लब की महिलाएं सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधती है. इस साल भी क्लब की महिलाओं और बच्चियों ने बस्तर मे सीआरपीएफ के 80 बटालियन पहुंच कर सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधी. बहनों ने पहले जवानों की आरती उतारी. फिर रंग-बिरंगी राखी बांधकर जवानों का मुंह मीठा कराया. जवानों ने भी बहनों को उनकी और बस्तर की सुरक्षा का वचन दिया.
See also  योजनाओं का लाभ दिलाने संवेदनशीलता के साथ काम करें: CM बघेल