अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

CRPF कांस्टेबल खुशबू चौहान का ये भाषण सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जायेगा

सीआरपीएफ कांस्टेबल खुशबू चौहान एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खुशबू आतंकियों, देश विरोधी नारे लगाने वालों और मानवाधिकारों की दुहाई देने वाले लोगों पर जमकर निशाना साधती दिख रही हैं।

यह वीडियो एक कार्यक्रम का है जहां CRPF कांस्टेबल खुशबू चौहान ने अपनी स्‍पीच में टुकड़े-टुकड़े गैंग पर भी जमकर हमला बोला। CRPF कांस्टेबल खुशबू चौहान के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बड़ी संख्‍या में लोग पसंद तथा शेयर कर रहे हैं।

आपको बता दें कि खुशबू चौहान का यह वीडियो 27 सितंबर का है, जब वह CRPF द्वारा दिल्‍ली में आयोजित एक डिबेट कॉम्‍पटीशन में बोल रही थीं।

CRPF कांस्टेबल खुशबू चौहान ने कहा, ‘उस देशद्रोही ने कहा था कि तुम एक अफजल को मारोगे तो हर घर से अफजल निकलेगा। तो मैं भारत की बेटी अपनी भारतीय सेना की ओर से आज यह ऐलान करती हूं कि उस घर में घुसकर मारेंगे, जिस घर से अफजल निकलेगा। वो कोख नहीं पलने देंगे जिस कोख से अफजल निकलेगा. उठो देश के वीर जवानों तुम सिंह बनकर दहाड़ दो, और एक तिरंगा उस कन्‍हैया के सीने में गाड़ दो।

उन्होंने मानवाधिकारों की दुहाई देने वालों को कहा, ‘जब पुलवामा में 44 जवान शहीद हुए, जब छत्‍तीसगढ़ में 76 जवान शहीद हुए तो कोई भी मानवाधिकार की दुहाई देने वाला हमारे पक्ष में नहीं आया, लेकिन जब जेएनयू में जब दे्शद्रोही द्वारा ‘भारत तेरे टूकड़े होंगे’ जैसे देशविरोधी नारे लगते हैं तो सभी मानवाधिकार प्रेमी वहां पहुंच जाते हैं।

See also  RAIPUR AIIMS तक फिर सिटी बस सेवा शुरू करने की मांग

Related posts: