अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CRPF जवान के अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, लोगों की आंखे हुई नम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धमतरी। CRPF जवान के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इसके पहले शव यात्रा उसके गांव में निकाली गई। जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और नम आंखों से उसे विदाई दी गई। बता दें कि कल सड़क हादसे में CRPF जवान समेत 2 लोगों की मौत हुई थी। छुट्‌टी खत्म होने के बाद जवान अपने साथी के साथ वापस दिल्ली रवाना होने के लिए रायपुर निकला था। इसी दौरान सामने से आए ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई है।

हादसा बिरेझर चौकी क्षेत्र में हुआ है। ग्राम छाती निवासी सीआरपीएफ जवान मोहन कंवर(23) कुछ दिन पहले ही छुट्‌टी पर अपने घर आया था। इस बीच छुट्‌टी खत्म होने के बाद वह सोमवार दोपहर अपने दोस्त मनीष सेन के साथ रायपुर जाने निकला था। वहां रायपुर से उसे ट्रेन पकड़नी थी। मोहन की पोस्टिंग दिल्ली में ही थी। इस बीच दोनों बुलेट से अभी बिरेझर के पास पहुंचे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी।

See also  अमेजन पर राधा-कृष्ण की 'अश्लील' पेंटिंग देख फूटा यूजर्स का गुस्सा, Boycott Amazon हुआ ट्रेंड