अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

Dove, Tresemme समेत इन शैंपू से कैंसर का खतरा! Unilever ने वापस मंगाए सारे प्रोडक्टस, इस्तेमाल न करने की सलाह

कैंसर के खतरे को देखते हुए यूनिलीवर पीएलसी ने डव सहित कई लोकप्रिय ब्रैंड के शैंपू को मार्केट से वापस बुला लिया है। कहा कि डव सहित एयरोसेल ड्राई शैंपू के ब्रांडों में बेंजीन नामक केमिकल की वजह से कैंसर होने की आशंका है। कहा कि इस शैंपू के इस्तेमाल करने से लोगों में कैंसर हो सकता है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने वेबसाइट पर एक नोटिस पोस्ट किया है। रिकॉल में नेक्सस, सुवे, ट्रेसमे और टिगी जैसे ब्रांड भी शामिल हैं। जो रॉकहोलिक और बेड हेड ड्राई शैंपू बनाते हैं।

यूनिलीवर ने कई ब्रांडेड शैंपू के केमिकल से कैंसर पैदा होने की बात कही है। अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार ये प्रॉडक्ट्स अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे और पूरे देश में रिटेलर्स को डिस्ट्रीब्यूट किए थे। बेंजीन से कैंसर होने की आशंका काफी अधिक होती है। यह सूंघने, मुंह के जरिए और स्किन के जरिए शरीर में जा सकती है। इससे ल्यूकेमिया और ब्लड कैंसर होने की आशंका बहुत अधिक हो जाती है।

एफडीए ने कहा कि लोगों को ऐसे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अपने पैसे वापस लेने के लिए UnileverRecall.com की वेबसाइट पर विजिट करें। बता दें कि पिछले डेढ़ साल के दौरान कई एयरोसोल सनस्क्रींस को बाजार से वापस मंगाया गया है। इनमें Johnson & Johnson का Neutrogena, Edgewell Personal Care Co. का Banana Boat और Beiersdorf AG’s का Coppertone शामिल है।

बेंजीन से हो सकता है कैंसर

P&G ने Valisure के निष्कर्षों के बाद एयरोसोल उत्पादों के अपने पूरे पोर्टफोलियो का परीक्षण किया। कंपनी ने दिसंबर में बेंजीन संदूषण का हवाला देते हुए अपने पैंटीन और हर्बल एसेंस ड्राई शैंपू को वापस ले लिया।

See also  बब्बर खालसा का आतंकवादी पिंडी UAE से गिरफ्तार, भारत लाया गया।