Durg: रोजगार मेले में 2000 युवाओं को मिला रोजगार, हॉस्पिटैलिटी और बैंकिंग सेक्टर में डिमांड रही ज्यादा
छत्तीसगढ़ के भिलाई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें नौकरी पाने बड़ी संख्या में प्रशिक्षित और पोस्ट ग्रेजुएट युवा पहुंचे थे। भिलाई के पावर हाऊस शासकीय आईटीआई मैदान और सेक्टर-6 लाइवलीहुड कॉलेज में आज दुर्ग जिले का अब तक का सबसे बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया गया है। जिसमें 60 अधिक कम्पनी के नियोक्ता ने स्टॉल लगाकर युवाओं का इंटरवियू लिया। कई युवाओं को कम्पनी ने ऑफर लेटर भी प्रदान किया।
अब तक का सबसे बड़ा रोजगार मेला जिले में अब तक के सबसे बड़े रोजगार मेले काआयोजन हुआ जिसमें 42 हजार पदों के लिए 60 कम्पनियों ने हिस्सा लिया। 2000 लोगों को स्पॉट में ही ऑफर लेटर मिला। जिन युवाओं ने गूगल फार्म के माध्यम से आवेदन किया था, वे आज बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और देर शाम तक इनके चयन की प्रक्रिया चलती रही। शाम पांच बजे तक 2700 युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका था और 1379 लोगों को आफर लैटर मिल चुका था।
हॉस्पिटैलिटी एवं बैंकिंग सेक्टर में मिला रोजगार हास्पिटैलिटी में सलेक्ट होने वाली कुंजलता ने बताया कि इंटरव्यू के बाद उनका चयन हो गया। कंपनी के मैनेजर ने बताया कि हमें एक महीने रायपुर में होम बेस्ड केयर की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद कार्यस्थल दुर्ग में होगा। एक बड़े होटल समूह में फ्रंट आफिस अटेंडेंट के रूप में चयनित सिद्धार्थ ने बताया कि इस पद पर आगे बढ़ने की काफी गुंजाइश है। फ्रंट आफिस अटेंडेंट के रूप में सीखने की काफी गुंजाईश है। मैंने अनेक होटलों में संपर्क किया था लेकिन वहां वैकेंसी नहीं थी। अब मुझे खुशी है कि मेरा धैर्य काम आया और एक बड़े समूह के साथ मैं काम कर पाऊंगा।
नियोक्ता को मिले अच्छे कर्मचारी, आवेदकों को बेहतर नियोक्ता सुबह साढे़ 10 बजे से जिला सहित संभाग स्तर पर बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक और युवतियां इस मेले में नौकरी पाने के लिए पहुंचे थे। मेगा फेयर की खासियत यह रही कि इसने नियोक्ताओं और रोजगार के इच्छुक युवाओं के बीच की दूरी कम कर दी। लोगों को अच्छे मौके मिले और नियोक्ताओं को एक ही जगह पर स्किल्ड और टैलेंट पूल केवल छत्तीसगढ़ के भीतर ही नहीं, बाहर भी रोजगार की अच्छी संभावनाओं को एक ही स्थल पर दिया गया। इससे आवेदकों में काफी खुशी रही।
प्रशासन ने उपलब्ध कराई सारी सुविधा जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग के उप संचालक राजकुमार कुर्रे ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की पहल से दुर्ग जिले में वृहद रोजगार मेला का यह आयोजन किया गया है। इसे दो भागों में बांटा गया है। पहला सेक्टर-6 लाइवलीहुड कॉलेज, जहां 40 से अधिक नियोक्ता कंपनियां जॉब ऑफर करने पहुंची हैं वहीं 20 से अधिक कंपनियों ने आईटीआई ग्राउंड में आयोजित रोजगार मेला में अपना स्टॉल लगाया है। एक जगह पर अधिक भीड़ न हो इसलिए इस एक दिवसीय मेले को छः अलग-अलग सेक्टर में डिवाइड किया गया है। यहां अलग-अलग ट्रेड के मुताबिक बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन करने के बाद युवाओं की पसंद अनुसार सेक्टर में इंटरव्यू के लिए भेजा जा रहा है।





