अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, GST 2.0: केंद्र ने सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% किया। रायपुर में होलसेल में 305-310 और रिटेल में 320-330 रुपए प्रति बैग था। कटौती के बाद सीमेंट 20-25 रुपए सस्ता होना चाहिए था, लेकिन रिटेलर अभी भी पुरानी कीमत पर बेच रहे हैं।
जीएसटी की नई दर लागू होने के बाद कंपनियों ने सीमेंट 20-25 रुपए सस्ता किया, लेकिन रिटेलर अभी भी पुरानी कीमत पर बेच रहे हैं। इससे आम उपभोक्ताओं को कटौती का लाभ नहीं मिल रहा है।
सीमेंट की कीमत घटने से ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं दोनों को फायदा मिलेगा। निर्माण लागत कम होगी, जिससे आम लोग आसानी से मकान बना पाएंगे। प्रति बैग 20-25 रुपए की कटौती से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।