अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुंबई: गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियन्स की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी। मुंबई इंडियन्स की टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा, टीम में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे तेज गेंदबाज भी हैं। गुजरात टाइटन्स की गेंदबाजी पर सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।