अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

Gujarat: कच्‍छ में शिवराज सिंह बोले-नरेंद्र मोदी एक ‘कल्पवृक्ष’ और केजरीवाल हैं बबूल का पेड़

MP CM SS Chauhan in Kutch: गुजरात विधानसभाा चुनाव दिसंबर महीने के पहले सप्‍ताह में होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत को और पक्‍का करने के लिए जमकर प्रचार कर रही है। भाजपा के दिगगज नेता चुनाव प्रचार के लिए लगातार गुजरात पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में शुकवार को मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कच्‍छ पहुंचे । उन्‍होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उनको कल्‍पवृक्ष बताया।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा

“नरेंद्र मोदी एक ‘कल्पवृक्ष’ हैं, आप जो चाहें प्राप्त कर सकते हैं। केजरीवाल बबूल का पेड़ है, कांटे ही मिलेंगे। राहुल गांधी एक झाड़ी है जो फसलों को नष्ट कर देगा। मध्‍य प्रदेश मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेस, आम आदम पार्टी देश से संतोष और शांति मिटा देगी “।
शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए कच्‍छ पहुंचे मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर जमकर हमला बोला ।

वीर सावरकर का अपमान करने वाले राहुल गांधी को देश कभी माफ नहीं करेगा गुजरात के कच्‍छ में शिवराज सिंह चौहान ने कहा राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया। उन्‍हें दो जन्मों के बराबर सजा दी जिस शख्स ने देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। उन्‍होंने कहा आप ऐसे स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करते हैं, यह देश आपको कभी माफ नहीं करेगा।

कांग्रेस मुझे बदनमा कर रही

वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस मुझे बदनाम करती थी कि मैं गुजरात को नर्मदा का पानी दे रहा हूं। क्या गुजरात पाकिस्तान है? अपना है, तो ये भेद कहां से आ गया? जब सरदार सरोवर बना तो गुजरात को पानी और एमपी को बिजली मिली।

See also  11 अक्टूबर को महाकालेश्वर मंदिर गलियारा परियोजना का उद्घाटन करेंगे PM मोदी