अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर । गृहमंत्री विजय शर्मा ने सीएम योगी CM Yogi को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने x पर लिखा, ओजस्वी वक्ता, कर्मठ व्यक्तित्व के धनी, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना 52 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही पीएम ने उन्हें यूपी के गरीबों और वंचितों के लिए काम करने वाला बताया है।
सीएम योगी का जन्म उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल जिले में 5 जून 1972 हुआ था। 1998 में वह पहली बार गोरखपुर से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। वह पांच बार सांसद बने और 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में यूपी की कमान संभाली। 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी कामयाबी के बाद वह दूसरी बार यूपी के सीएम बने।