अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

ICAI रायपुर प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय जीएसटी आयुक्त से की मुलाकात, जीएसटी से जुड़ी समस्याओं पर गहन चर्चा…

अनादि न्यूज़  डॉट कॉम, रायपुर। ICAI रायपुर शाखा के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय जीएसटी, रायपुर के प्रधान आयुक्त पराग चकोर बोरकर के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी प्रणाली के तहत करदाताओं व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को आ रही व्यावहारिक समस्याओं पर चर्चा करते हुए, उनके समाधान के लिए सकारात्मक सुझाव प्रस्तुत किए.

प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों ने ICAI की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए, भविष्य में संयुक्त प्रयासों के माध्यम से जीएसटी अनुपालन को और सशक्त बनाने पर सहमति व्यक्त की. इसके साथ प्रतिनिधिमंडल ने आगामी जीएसटी जागरूकता, प्रशिक्षण एवं आउटरीच कार्यक्रमों में विभागीय सहभागिता के लिए आमंत्रण भी दिया, जिसे अधिकारियों ने स्वीकार किया.

ICAI रायपुर शाखा के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विकास गोलछा, उपाध्यक्ष रश्मि वर्मा, सचिव रवि जैन, कोषाध्यक्ष संस्कार अग्रवाल, जीएसटी समिति, ICAI रायपुर के संयोजक मोहित अग्रवाल और CA आयुष गर्ग शामिल थे.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य ने पिछले वित्तीय वर्ष में 18% की जीएसटी वृद्धि दर दर्ज की है, जो कि देश में सबसे अधिक है. इस उपलब्धि में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जो सरकार एवं करदाताओं के बीच सेतु की भूमिका निभाते हुए जागरूकता, अनुपालन और पारदर्शिता को बढ़ावा दे रहे हैं

See also  आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छतीसगढ़ में प्रशासनिक तैयारियां शुरू