अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

फिल्म

IIFA 2022: पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए सलमान, बोले -‘मैंने प्यार किया’ हिट होने के बाद 6 महीने तक काम नहीं मिला था

एक्टर सलमान खान IIFA 2022 में होस्टिंग के दौरान भावुक हो गए। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक्टर की आंखें भर आईं। दरअसल, शो के दौरान, होस्ट रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने वहां मौजूद कुछ एक्टर्स से सलमान से जुड़ी कुछ पुरानी मेमोरीज का जिक्र किया। इस दौरान, सलमान ने माइक उठाया और बताया कि कैसे एक वक्त था, जब वे अपने मनपसंद पर्स को चाहकर भी खरीद नहीं सकते थे और उस वक्त सुनील शेट्टी के पिता ने उनकी वो ख्वाहिश पूरी की थी। बातों-बातों में उन्होंने अपनी पहली फिल्म हिट होने के बावजूद काम ना मिलने का जिक्र भी किया।

सलमान खान ने कहा, “मुझे याद है, एक वक्त था जब सुनील शेट्टी की बहुत महंगे कपड़ों की दुकान थी और उस वक्त जब मैं उनकी दुकान में गया तो मुझे एक पर्स बहुत पसंद आया था। हालांकि, मैं उस पर्स को अफोर्ड नहीं कर सकता था और इसलिए सिर्फ एक जीन्स खरीदकर अपने घर लौट आया। सुनील शेट्‌टी ने देखा की मेरी नजर उस पर्स पर थी (ये कहते-कहते सलमान भावुक हो गए)। दूसरे दिन सुनील शेट्‌टी मुझे अपने घर ले आए और उनके पास उसी पर्स की एक कॉपी थी, वो उन्होंने मुझे दे दी।”

‘मैंने प्यार किया’ हिट होने के बाद 6 महीने तक मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी
अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सलमान ने आगे बताया, “फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के हिट होने के बाद, भाग्यश्री ने फिल्मों में काम ना करने का फैसला ले लिया। उन्हें शादी करना था और वो चली गईं। सब क्रेडिट उन्हें मिला, 6 महीने तक मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी। फिर मेरी जिंदगी में एक देवता सामान आदमी आए-रमेश तौरानी। उस वक्त मेरे पिता ने एक फिल्म मैगजीन में 2000 रुपए देकर जे. पी सिप्पी से एक फर्जी अनाउंसमेंट कराई थी। उस वक्त मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी। रमेश तौरानी सिप्पी के ऑफिस गए और उन्होंने उनको म्यूजिक के लिए उस वक्त 5 लाख रुपए दिए और ऐसे मुझे फिल्म ‘पत्थर के फूल’ मिली।”

See also  Independence Day: 'उरी' से लेकर 'शेरशाह' तक, देशभक्ति से भरपूर इन फिल्मों के साथ मनाएं 'आजादी का जश्न'

सलमान ने बोनी कपूर को अपनी सक्सेस का क्रेडिट दिया
बातचीत के दौरान, सलमान खान ने बोनी कपूर को भी अपनी सक्सेस का क्रेडिट दिया। उन्होंने कहा, “जब मेरा अच्छा वक्त नहीं चल रहा था , तब बोनी जी ने मुझे एक फिल्म दी-‘वांटेड’ जिससे इंडस्ट्री में मैंने वापसी की। उसके बाद उन्होंने एक और फिल्म दी-‘नो एंट्री’ जिससे अनिल कपूर का कमबैक हुआ। बोनी जी ने मेरी बहुत मदद की है, जिसका मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।”

बता दें कि, 4 जून को अबू धाबी के यास आइलैंड में हुई IIFA अवॉर्ड्स सेरेमनी में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, फरदीन खान, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान, बॉबी देओल, शाहिद कपूर, अनन्या पांडे, उर्वशी रौतेला, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जाने-माने सेलिब्रिटीज पहुंचे थे।