India vs England T20WC 2022 2nd Semi final: 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीमें वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश करने की होगी। इंग्लैंड की टीम टी-20 फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीम माना जाती है। ऐसे में भारत के लिए इस मुकाबले को जीतना आसान नहीं होगा।
इंग्लैंड को बड़ा झटका इंग्लैंड टीम के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक डेविड मलान का भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। डेविड मलान के भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर होने की आशंका बढ़ गई है। श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान डेविड मलान चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह भारत के खिलाफ मुकाबले में शायद ही हिस्सा ले सकेंगे। अगर ऐसा होता है तो यह इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका होगा।
मलान का फिट होना मुश्किल भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले में अभी दो दिन का समय है। लेकिन टीम के ऑलराउंडर मोईन अली ने बताया कि डेविड मलान की चोट अभी तक पूरी तरह से भरी नहीं है। लिहजा मलान भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले तक शायद ही फिट हो पाएंगे। डेविड मलान अगर नहीं खेलते हैं तो फिल सॉल्ट को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में मौका दिया जा सकता है। फिल सॉल्ट का टी-20 रिकॉर्ड शानदार रहा है।
भारत-इंग्लैंड के बीच फाइनल के लिए जंग भारतीय टीम का सफर वर्ल्ड कप में अब तक शानदार रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके अलावा भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की थी। वहीं इंग्लैंड को आयरलैंड से बारिश के कारण हार झेलनी पड़ी थी। इंग्लैंड के पास कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के रूप में ताबड़तोड़ ओपनर हैं, लेकिन भारत के लिए भी अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदों से कमाल किया है। ऐसे में यह मुकाबला कांटे का हो सकता है।