अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: पहली बार बदलेगा एशिया कप का इतिहास।

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final : एशिया कप 2025 का फाइनल ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि पहली बार इस टूर्नामेंट के शिखर मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने उतरेंगे. 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस महामुकाबले का गवाह बनेगा, जिसका इंतजार क्रिकेट फैंस कई दशकों से कर रहे थे.

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: यूएई में चल रहा एशिया कप अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। 8 टीमों के बीच शुरू हुई इस जंग का फाइनल तय हो गया है। 41 साल में पहली बार भारत और पाकिस्तान खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे। यह ऐतिहासिक मैच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी।

एशिया कप सबसे पहली बार साल 1984 में हुआ था. 41 साल के लंबे सफर में कभी भी भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने नहीं आए थे, हालांकि दोनों टीमें कई बार इस टूर्नामेंट में भिड़ीं, लेकिन खिताबी जंग में पहली बार उनका आमना-सामना होगा. यही वजह है कि एशिया कप 2025 का फाइनल इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा है. फैंस को इन दोनों ही टीमों के बीच एक हाईवोल्टेज मैच की उम्मीद है.

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का प्रदर्शन

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अजेय है. उसने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीते और फिर सुपर में 3 में से 2 मैच जीते हैं. आखिरी मैच आज श्रीलंका से होना है. मतलब पूरी तरह दबदबा दिखा. वहीं पाकिस्तान का सफर थोड़ा कठिन रहा. उसे ग्रुप स्टेज में भारत से हार झेलनी पड़ी, लेकिन यूएई और ओमान को मात देकर सुपर-4 में जगह बनाई. इसके बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका और बांग्लादेश पर जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली.

See also  बर्थडे स्पेशल: भारत का पहला 'एंग्लो इंडियन क्रिकेटर', जिसने देश को जिताया 'वर्ल्ड कप'

एशिया कप में भारत, पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to head record of Ind & Pak in Asia Cup)

सिर्फ एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. वनडे और टी20 फॉर्मेट के एशिया कप को मिलाकर दोनों टीमों के बीच अब तक 18 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से भारत ने 10 जीते, जबकि पाकिस्तान ने 6 मैच अपने नाम किए. 2 मैच बेनतीजा रहे हैं.

टीम इंडिया की नजर 9वीं ट्रॉफी पर

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है. इस बार भारत अपने 9वें एशिया कप खिताब की तलाश में मैदान पर उतरेगा. टीम इंडिया ने इससे पहले 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में ट्रॉफी जीती है. वो टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम अब तक 2 बार (2000 और 2012) चैंपियन बन चुकी है. इस बार तीसरा खिताब जीतने का सपना लेकर मैदान पर उतरेगी.