अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल जानिए मनोरंजन मनोरंजन/ एंटरटेनमेंट न्यूज़

IND vs SA T20I: टीम इंडिया से 5 खिलाड़ी बाहर… इन दो के साथ सेलेक्टर्स ने कर दिया ‘धोखा’? फैंस रह गए हैरान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , : इस वक्त भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज चल रही है, जो 1-1 से बराबरी पर है. इस सीरीज के बाद 5 टी20 मैच भी होंगे, जिसके लिए 3 दिसंबर को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बार चयनकर्ताओं ने कुछ कड़े फैसले लेते हुए 5 अहम खिलाड़ियों को टीम से बाहर करके सभी को चौंका दिया. यह फैसला कई फैंस को हैरान कर सकता है, क्योंकि बाहर होने वाले खिलाड़ियों में 5 ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने हाल में अच्छी लय दिखाई थी और वो टीम के नियमित चेहरे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है, हालांकि गिल की उपलब्धता फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर रहेगी. आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी बाहर हुए हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 में ये 5 खिलाड़ी नहीं दिखेंगे

  1. रिंकू सिंह– पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी, जिसमें रिंकू सिंह टीम का हिस्सा थे. ये वही रिंकू हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए, बावजूद इसके उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. हैरानी की बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्हें सिर्फ एक मैच मिला था,वो भी बारिश से धुल गया था.
  2. नीतीश रेड्डी– चोट से उबरने के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने के बावजूद T20 में जगह नहीं मिली.रेड्डी ऑक्वाड्रिसेप्स इंजरी के कारण पहले बाहर हुए थे और अब भी चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया. ये वही खिलाड़ी है, जिसे टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार ऑलराउंडर माना जा रहा है.
  3. मोहम्मद सिराज– 16 टी20I खेल चुके सिराज को इस बार स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. चयनकर्ताओं ने सीमित ओवरों में युवा पेसरों को प्राथमिकता दी, जबकि सिराज टेस्ट के अहम सदस्य बने रहेंगे. उन्हें टीम से बाहर रखने का संकेत साफ है कि वो अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम की प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं.
  4. यशस्वी जायसवाल– 23 मैचों के अनुभव के बावजूद उन्हें फिर से टीम से बाहर रखा गया. इस बाएं हाथ के ओपनर की आक्रामक बल्लेबाजी के चलते फैंस उनके चयन की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन स्क्वाड में जगह नहीं मिल सकी. शुभमन गिल के चलते उनकी जगह नहीं बन रही, क्योंकि अभिषेक शर्मा के साथ गिल ही टी20 में पारी का आगाज करते हैं, जबकि जायसवाल भी एक ओपनर हैं.
  5. ध्रुव जुरेल– भविष्य के स्टार के रूप में देखे जा रहे जुरेल को इस सीरीज में मौका नहीं मिला. शुरुआती टी20 मैचों में उनका प्रदर्शन फीका रहा था, जिसका असर चयन में दिखा. अब देखना होगा कि इस खिलाड़ी को कब टी20 में मौका मिलता है. जुरेल अब तक 4 मैचों में सिर्फ 12 रन बना पाए हैं. आखिरी बार टी20 में 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे थे.
See also  इस करवाचौथ हिंदी में भेजें बधाई संदेश, देखें स्‍पेशल मैसेज...

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), संजू सैमसन (WK), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर

भारत vs साउथ अफ्रीका T20 सीरीज शेड्यूल (India vs South Africa T20 Series Schedule)

1st T20I- 9 दिसंबर, कटक
2nd T20I- 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
3rd T20I- 14 दिसंबर, धर्मशाला
4th T20I- 17 दिसंबर, लखनऊ
5th T20I- 19 दिसंबर, अहमदाबाद