अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

IND vs WI: टेस्ट टीम इंडिया घोषित, उपकप्तान का नाम चौंकाने वाला।

IND vs WI: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, उपकप्तान के नाम ने चौंकाया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,  दिल्ली: भारत-वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से होनी वाली सीरीज के ल‍िए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में कई बड़े फेरबदल देखने को म‍िले हैं.

टीम में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. इस सीरीज के ल‍िए के ल‍िए रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. देवदत्त पड‍िक्कल की वापसी हुई है. वहीं इंग्लैंड दौरे में खेले करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया गया है. वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट होगा. वहीं दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.

करुण नायर को लेकर पहले ही संभावना जताई जा रही थी कि उनको सीरीज में मौका नहीं म‍िलेगा. करुण नायर का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर बहुत खास नहीं था. ठीक वैसा ही हुआ. वहीं अक्षर पटेल की वापसी हुई है. इंग्लैंड दौरे पर टीम में शाम‍िल नहीं थे. देवदत्त पड‍िक्कल भी टीम में वापस आ गए हैं

वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ सीरीज के ल‍िए 15 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

See also  चुनावी मौसम के बीच आईपीएल में कमेंट्री करते दिखेंगे नवजोत सिंह सिद्धू