अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

India vs Pakistan: फाइनल में सूर्या करेंगे 2 बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग 11।

India vs Pakistan : फाइनल के लिए प्लेइंग 11 में 2 बदलाव करेंगे सूर्या? यहां देखें टीमों की संभावित प्लेइंग 11

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, India vs Pakistan Probable playing 11 : एशिया कप 2025 में 6 मैच जीत चुकी टीम इंडिया के पिछले मैचों के पैटर्न को देखें तो भारत की फाइनल इलेवन में दो बदलाव लगभग तय हैं. सूर्यकुमार फाइनल में मैच विनर जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को वापस बुला सकते हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ आराम दिया गया था.

India vs Pakistan Probable Playing 11: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। 28 सितंबर को दुबई में रात 8 बजे मैच शुरू होगा। इतिहास में पहली बार फाइनल में दोनों टीमें भिड़ेंगी। टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान की सलमान अली आगा करेंगे। दोनों टीमें बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेंगी।

दुबई के मैदान पर होने वाली खिताबी जंग के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव संभव है, जबकि पाकिस्तान उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है, जो आखिर सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे और जीत दर्ज कर फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी थी.

भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड (T20 head to head record between India and Pakistan)

प्लेइंग 11 जानने से पहले दोनों टीमों के टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें। अब तक 15 मैच हुए, जिनमें भारत ने 12 और पाकिस्तान ने 3 जीते। ये आंकड़े टीम इंडिया की मजबूती दिखाते हैं।