अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए ट्रेंडिंग देश रोचक ख़बरें विदेश

IndiGo पर कड़ा एक्शन तय: मोदी सरकार सख्त—उड़ानों में कटौती, स्लॉट जब्ती और भारी जुर्माने की तैयारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के लिए आने वाले दिन बेहद मुश्किल भरे हो सकते हैं। जी हां.. इंडिगो की बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन और परिचालन अव्यवस्था के बाद कंपनी के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में केंद्र की मोदी सरकार जुट गई है। मोदी सरकार सरकार इंडिगो के पर कटरने के लिए योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। कंपनी को सजा के तौर पर उड़ानों की कटौती, स्लॉट की जब्ती, भारी जुर्माना, शीर्ष अधिकारियों पर कार्रवाई और कंपनी के भीतर बड़े प्रशासनिक फैसले लिए जा सकते हैं। इंडिगो संकट पर केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू आज दोपहर12 बजे लोकसभा में जवाब भी देंगे।

हजारों फ्लाइट्स के रद्द होने से यात्रियों को हुई भारी परेशानी के बाद अब केंद्र सरकार और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। 8 दिसंबर को इंडिगो क्राइसिस पर हुई बैठक के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने कहा कि इंडिगो की विंटर शेड्यूल क्षमता में कटौती की जाएगी और उसके कुछ स्लॉट अन्य एयरलाइंस को दिए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, इंडिगो की उड़ानों के शेड्यूल में पहले चरण में 5 प्रतिशत की कटौती तय मानी जा रही है, जिसका मतलब है कि इंडिगो से रोजाना करीब 110 उड़ानें छिन सकती हैं। यही नहीं, हालात नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में एक और 5 प्रतिशत की अतिरिक्त कटौती भी की जा सकती है। यात्रियों की नाराजगी, सोशल मीडिया पर फूट रहा गुस्सा और हवाई अड्डों पर मचा अव्यवस्था का माहौल देखते हुए अब इंडिगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।

See also  केजरीवाल ने जवाब दिया जब दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री का ध्यान नागरिक समस्याओं की ओर किया आकर्षित

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि वर्तमान में इंडिगो करीब 2,200 दैनिक उड़ानें चला रही है, लेकिन “हम इसे निश्चित रूप से कम करेंगे। यह कार्रवाई उन घटनाओं के बाद हो रही है, जिसमें 1 से 8 दिसंबर के बीच हजारों यात्रियों को फ्लाइट कैंसिलेशन, लंबे इंतजार और बैगेज में देरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। सरकार के अनुसार, इस अवधि में रद्द हुए 730,655 PNRs के लिए 745 करोड़ रुपये यात्रियों को वापस किए जा चुके हैं। साथ ही एयरलाइन के पास फंसे करीब 9,000 बैग में से 6,000 यात्रियों को पहुंचा दिए गए हैं, जबकि बाकी बैग मंगलवार तक पहुंचाने का टारगेट है।

एयरलाइन ऑपरेटर्स के साथ केंद्र की मीटिंग

इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज सभी एयरलाइन ऑपरेटर्स की एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में इंडिगो का परिचालन कब और कैसे सामान्य होगा, यात्री देखभाल और रिफंड प्रक्रिया की समीक्षा, एयरफेयर कैपिंग पर अपडेट, भविष्य में इंडिगो जैसी अव्यवस्था न दोहराई जाए, इसके उपाय और स्लॉट वितरण और अन्य एयरलाइंस को नई क्षमता देने पर निर्णय जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।