अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

IPL 2025: RCB ने CSK को 50 रनों से हराया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-9 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने शानदार जीत हासिल की. आरसीबी ने 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उसके होमग्राउंड चेपॉक में हराया है. आरसीबी ने इससे पहले आईपीएल के पहले सीजन (2008) में इस मैदान पर सीएसके को पराजित किया था. चेन्नई ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हराया था. दूसरी तरफ आरसीबी ने उद्घाटन मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से पराजित किया था.
टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. सीएसके ने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए. पहले जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर में दो विकेट लिए. उस ओवर में हेजलवुड ने राहुल त्रिपाठी (5) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0) को अपना शिकार बनाया. फिर भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुड्डा (4) को चलता कर दिया. सैम करन भी आठ रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की बॉल पर आउट हो गए, जिससे सीएसके का स्कोर चार विकेट पर 52 रन हो गया.

 
 

See also  National Games 2022: आकर्षी कश्यप ने छत्तीसगढ़ को दिलाया दूसरा गोल्ड, CM भूपेश बघेल ने दी बधाई