IPL 2026: ऑक्शन से पहले CSK की बड़ी तैयारी, 10 खिलाड़ियों को किया रिलीज — 30 करोड़ पर्स के साथ करेगी धमाका
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , आईपीएल 2026 की तैयारी जोरों पर है. 15 नवंबर तक सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंप देंगी. पिछले 2 सीजन से प्लेऑफ में जगह नहीं बनाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस बार पूरे दम खम के साथ मैदान में उतरेगी. माना जा रहा कि इस बार वो एक बड़े पर्स के साथ मिनी ऑक्शन में उतरेगी. इससे पहले कई खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है.
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, टीम न्यूजीलैंड से आने वाले राचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे को रिलीज कर सकती है. टीम कॉम्बिनेशन और बजट को ध्यान में रखते हुए इन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. इतना ही नहीं कई भारतीय बल्लेबाज भी रिटेन नहीं होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी कोशिश की है कि वो बड़े पर्स के साथ मिनी ऑक्शन में उतरे और बढ़िया प्लेयर खरीद सके.
मथीशा पथिराना के टीम में बने रहने की संभावना
चेन्नई के स्टार बॉलर मथिशा पाथिराना को लेकर रिपोर्ट पॉजिटिव है. कहा जा रहा है कि वे टीम के साथ बने रहेंगे. पिछले कुछ सीजन से पथिराना ने कमाल का प्रदर्शन किया था.
चेन्नई 30 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में जाना चाहती है
चेन्नई की टीम मिनी ऑक्शन में 30 करोड़ के बड़े पर्स के साथ जाना चाहती है.वो इतने पैसों के दम पर बड़े नामों पर बोली लगा सकती है. कई उपयोगी खिलाड़ी खरीदकर टीम कॉम्बिनेशन बनाना चाहेगी.
इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK’s Probable Released Players)
राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, सैम कुरेन, दीपक हुडा, रामकृष्ण घोष, गुरजापनीत सिंह, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन
चेन्नई सुपर किंग्स के संभावित रिटेन खिलाड़ी (Chennai Super Kings Probable Retained Players)
रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, डेवाल्ड ब्रेविस, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल






