अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल जानिए ट्रेंडिंग देश धर्म

IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी खरीदने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान—शाहरुख खान को बताया देशद्रोही

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बांग्लादेश में हिंदुओं की लगातार हो रही नृशंस हत्या और आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को खरीदने को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों विवादों में आ गए हैं। शाहरुख खान की स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को 9 करोड़ से ज्यादा दाम में खरीदा है। इसे लेकर अब शाहरुख और केकेआर सनातन गुरुओं के निशाने पर हैं। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान को देशद्रोही करार देते हुए कहा कि वह हीरो नहीं है।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान पर हमला बोलते हुए कहा कि शाहरुख खान हीरो नहीं है। शाहरुख खान देशद्रोही है। उनका कोई चरित्र नहीं है। वे गद्दारों जैसे काम रहे हैं। वहीं कथावाचक देवकीनंदन ने कहा कि एक टीम मालिक इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है कि वह उस देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे, जहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है।

कथावाचक जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान पर बांग्लादेशी क्रिकेटर को अपनी आईपीएल टीम में शामिल किए जाने पर निशाना साधा है। रामभद्राचार्य से जब शाहरुख को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल में खिलाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कथावचक ने आगे कहा, ‘शाहरुख खान कोई हीरो नहीं हैं। उसका कोई चरित्र नहीं है। इसमें कोई नई बात नहीं है। उसके सारे काम एक गद्दार जैसे रहे हैं। उसके सारे कृत्य हमेशा से देश विरोधी रहे हैं।

देवकीनंदन बोले- शाहरुख बांग्लादेशी क्रिकेटर को टीम से निकालें

आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने विरोध जताते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का बेरहमी से कत्ल किया जा रहा है, उनके घर जलाए जा रहे हैं और उनकी बहनों और बेटियों का रेप किया जा रहा है। ऐसी बेरहम हत्याएं देखने के बाद कोई इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है, खासकर वह जो खुद को एक टीम का मालिक कहता है? वह इतना क्रूर कैसे हो सकता है कि उसी देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे? तुम इस देश का कर्ज कैसे चुकाओगे? एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को लाकर और उसे हमारी जमीन पर खिलाकर? हम KKR मैनेजमेंट और उनके बॉस से कहेंगे, इस बात को समझो और उस क्रिकेटर को टीम से निकालो।

See also  हवाई जहाज में ऐसा कुछ भी होता है आपको यकीन नही होगा

धार्मिक नेताओं ने भी दी धमकी 
इससे पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन में धार्मिक नेताओं ने भी धमकी दी थी कि अगर बांग्लादेशी क्रिकेटर को आईपीएल में खेलने की अनुमति दी गई तो वे कार्रवाई करेंगे। धार्मिक नेताओं ने मुस्तफिजुर रहमान के साथ-साथ केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान को भी टारगेट किया और उन्हें भी धमकी दी।

मुस्तफिजुर को KKR ने 9.20 करोड़ में खरीदा है

पिछले महीने कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को अबुधाबी में अयोजित मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। मुस्तफिजुर रहमान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और अपनी कटर्स और स्लोअर गेंदों के लिए जाने जाते हैं। उनका जन्म 6 सितंबर 1995 को सातारखिरा, बांग्लादेश में हुआ।रहमान ने 2015 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने उसी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। इसके बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए प्रदर्शन किया। मुस्तफिजुर IPL, BPL और अन्य विदेशी टी20 लीगों में खेलते हैं