अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

प्रशासन मध्यप्रदेश

IPS अफसरों का बड़ा फेरबदल, मंदसौर-नरसिंहपुर के SP बदले

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्यप्रदेश। राज्य के गृह विभाग ने सोमवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए एक साथ 9 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस आदेश के बाद कई जिलों में पुलिस कप्तान बदले गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक, मंदसौर और नरसिंहपुर जिले के पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया गया है। मंदसौर में अब तक पदस्थ SP अभिषेक आनंद को हटाते हुए उनकी जगह विनोद कुमार मीना को नया एसपी बनाया गया है। वहीं नरसिंहपुर में SP मृगाखी डेका का स्थानांतरण करते हुए ऋषिकेश मीना को जिले की कमान सौंपी गई है।


गृह विभाग के आदेश के अनुसार इस फेरबदल का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और सुदृढ़ बनाना है। प्रदेशभर में कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए समय-समय पर प्रशासनिक बदलाव किए जाते हैं। मंदसौर और नरसिंहपुर में हाल के दिनों में कानून व्यवस्था से जुड़े कई मुद्दे सामने आए थे, जिन्हें देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। मंदसौर में नए पुलिस कप्तान के रूप में विनोद कुमार मीना से बड़ी उम्मीदें हैं, क्योंकि यह जिला लंबे समय से नशे और तस्करी जैसी चुनौतियों का सामना करता रहा है। वहीं नरसिंहपुर में ऋषिकेश मीना को जिम्मेदारी देकर अपराध नियंत्रण और जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करने की अपेक्षा जताई गई है। प्रदेश में हुए इस बड़े फेरबदल से पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और चुस्ती आने की उम्मीद की जा रही है।

See also  छात्रा को ब्लेड मारने वाले गिरफ्तार