अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

IPS जयदीप सिंह को मिला एडीजी स्तर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। नियुक्तियों संबंधी कैबिनेट कमेटी ने देश भर के 38 आईपीएस अफसरों को केंद्रींय सुरक्षा बलों और और अन्य एजेंसियों में एडीजी,समकक्ष पदों के लिए इंपैनल किया है। इनमें वर्ष 1995,96,और 97 बैच के अफसर शामिल हैं। इनमें छत्तीसगढ़ कैडर के जयदीप सिंह (97) भी शामिल हैं। वे वर्तमान में आईबी में प्रतिनियुक्ति पर है।

See also  उरकुरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाना गया