अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

Karisma Kapoor के Ex-Husband Sunjay Kapur का अंतिम संस्कार आज नहीं हो सकेगा; ससूर ने बताई वजह

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति और 53 साल के बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapr) का गुरुवार को लंदन में निधन हो गया है. हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ है. खबरों की मानें तो पोलो खेलते समय उनके मुँह में एक मधुमक्खी चली गई. उसने उन्हें काटा, जिससे उनकी सांस की नली बंद हो गई और वे साँस नहीं ले पाए. जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. वहीं, अब खबर है कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. लेकिन उनके अंतिम विदाई में देरी हो सकती है.

संजय कपूर के अंतिम संस्कार में क्यों हो रही है देरी?

बता दें कि कुछ लीगल कॉम्पलीकेशनंस के कारण संजय कपूर (Sunjay Kapur) के अंतिम संस्कार में अंतिम संस्कार में देरी हो रही है. दरअसल, संजय कपूर (Sunjay Kapur) के पास अमेरिका की नागरिकता थी और उनका निधन लंदन में हुआ, इसलिए उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की कानूनी प्रक्रिया मुश्किलों आ रही है. वह सोना कॉमस्टार लिमिटेड के चेयरमैन थे और उन्हें मोटरस्पोर्ट्स-पोलो का भी गहरा शौक था.

पार्थिव शरीर को भारत लाने पर बोले संजय के ससुर

संजय कपूर (Sunjay Kapur) के निधन के बाद शुक्रवार को उनके ससुर अशोक सचदेव ने कहा था कि अंतिम संस्कार भारत के दिल्ली में किया जाएगा. उन्होंने कहा था, “अभी लंदन में पोस्टमॉर्टम चल रहा है. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया जाएगा.”

करिश्मा कपूर से साल 2016 में हुआ तलाक

बता दें कि करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और संजय कपूर (Sunjay Kapur) की शादी साल 2003 में हुई थी. जिसके बाद साल 2016 में इनका तलाक हो गया था. इस शादी से दोनों के दो बच्चे भी हैं और दोनों अपनी मां यानी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के साथ रहते हैं. तलाक के बाद से करिश्मा अपने दोनों बच्चों की परवरिश बतौर सिंगल मदर कर रही हैं. एक्ट्रेस से तलाक के बाद संजय कपूर (Sunjay Kapur) ने प्रिया सचदेव से शादी की थी

See also  37 साल के विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड से संन्यास का किया एलान