अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ जिलों से

KIIT यूनिवर्सिटी में लगातार दूसरी मौत, छत्तीसगढ़ के छात्र का शव मिलने से हड़कंप—पुलिस जांच तेज

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भुवनेश्वर की मशहूर Kalinga Institute of Industrial Technology (KIIT) यूनिवर्सिटी से एक और दुखद खबर सामने आई है. कंप्यूटर साइंस का पहला साल पढ़ रहे राहुल यादव नाम के छात्र की मौत उसके हॉस्टल कमरे में हो गई. पुलिस का कहना है कि यह इस साल यूनिवर्सिटी में होने वाली तीसरी ऐसी संदिग्ध मौत है. राहुल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से था और कुछ महीने पहले ही KIIT में एडमिशन लेकर पढ़ाई शुरू की थी. रविवार देर रात हॉस्टल के छात्रों ने देखा कि राहुल अपने कमरे का दरवाजा काफी देर से नहीं खोल रहा है. उन्होंने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने वार्डन को बताया और फिर पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से लॉक था. अधिकारियों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ दरवाजा खोला गया. अंदर राहुल बेहोश अवस्था में मिला. उसे तुरंत KIMS अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इन्फोसिटी पुलिस ने इस मामले को अचानक मौत (Unnatural Death) के तौर पर दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही

घटनास्थल पर एक वैज्ञानिक अधिकारी (scientific officer) भी पहुंचीं. उनकी मौजूदगी में पुलिस ने राहुल का मोबाइल, लैपटॉप और कमरे से मिले कुछ और सामान जब्त किए. कमरा सील कर दिया गया है. राहुल के माता-पिता को जानकारी दे दी गई है और वे भुवनेश्वर के लिए निकल चुके हैं. पोस्टमॉर्टम उनके आने के बाद ही किया जाएगा.

पुलिस अधिकारी हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से बात कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि राहुल की क्या स्थिति थी, वह किन लोगों के संपर्क में रहता था और क्या उसने हाल के दिनों में किसी तरह की परेशानी की बात कही थी. पुलिस यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी लगातार संपर्क में है.

उधर, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि वे इस घटना पर जल्द ही अपना आधिकारिक बयान जारी करेंगे.

See also  अरुण वोरा ने CM साय को लिखा पत्र, जनता हित में की ये मांग

गौर करने वाली बात यह है कि इसी साल फरवरी और मई में नेपाल के दो छात्रों ने KIIT कैंपस में आत्महत्या कर ली थी. इन घटनाओं के बाद जुलाई में UGC ने यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी कर पूछा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए. UGC की जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि यूनिवर्सिटी की “लापरवाही और गलत तरीके” एक छात्र की मौत की वजह बने और यह मामला सीधा-सीधा “क्रिमिनल जिम्मेदारी” वाला है.