
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, KL Rahul century in India A vs Australia A: इंडिया ए के लिए खेल रहे केएल राहुल ने कमाल कर दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चौथे दिन शानदार शतक ठोका. राहुल बीमार होते हुए भी मैदान पर उतरे. बुखारे में खेलते हुए उन्होंने गेंदबाजों का डटकर सामना किया है.
KL Rahul century in India A vs Australia A: एक तरफ जहां एशिया कप 2025 की धूम है तो वहीं इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनऑफिशियली टेस्ट चल रहा है. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले के चौथे दिन केएल राहुल ने कमाल किया. 412 रन के लक्ष्य का पीछा करते उन्होंने 138 गेंदों पर शानदार शतक ठोककर टीम की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा है.





