अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

KL Rahul ने तेजी से सेंचुरी बनाकर इंडिया ए को जीत के करीब पहुंचाया।

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, KL Rahul century in India A vs Australia A: इंडिया ए के लिए खेल रहे केएल राहुल ने कमाल कर दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चौथे दिन शानदार शतक ठोका. राहुल बीमार होते हुए भी मैदान पर उतरे. बुखारे में खेलते हुए उन्होंने गेंदबाजों का डटकर सामना किया है.

KL Rahul century in India A vs Australia A: एक तरफ जहां एशिया कप 2025 की धूम है तो वहीं इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनऑफिशियली टेस्ट चल रहा है. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले के चौथे दिन केएल राहुल ने कमाल किया. 412 रन के लक्ष्य का पीछा करते उन्होंने 138 गेंदों पर शानदार शतक ठोककर टीम की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा है.

राहुल ने तेज बुखार के बावजूद 138 गेंदों में 12 चौकों से सेंचुरी बनाई और टीम की जरूरत पर मैदान पर लौटकर शतक पूरा किया।

फर्स्ट क्लास करियर का 22वां शतक ठोका

यह केएल राहुल के फर्स्ट क्लास करियर का 22वां शतक है. बल्ले से निकली यह पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए राहत की खबर है, जबकि विंडीज के गेंदबाजों के लिए एक क्लीयर मैसेज. राहुल गजब के फॉर्म में चल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों में 2 शतक के दम पर 532 रन बनाए थे. अब 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी राहुल से टीम इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.

मैच का पूरा लेखा जोखा

ऑस्ट्रेलिया ए ने 1वीं पारी में 420 रन बनाए, इंडिया ए 194 पर आउट। 2वीं पारी में ऑस्ट्रेलिया ए 185 रन बनाकर 412 रन का लक्ष्य दिया। चौथे दिन इंडिया ए 3 विकेट पर 261 रन, राहुल 107 और सुदर्शन 99, जीत के लिए 151 रन बाकी।

See also  CM विष्णुदेव साय ने किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की

राहुल-सुदर्शन दिलाएंगे जीत?

मैच का नतीजा केएल राहुल और साई सुदर्शन इन दोनों बल्लेबाजों के जिम्मे है. अगर राहुल और सुदर्शन लंबी साझेदारी निभा पाए तो इंडिया ए यह मुश्किल लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच सकती है, अगर इन दोनों में से कोई एक खिलाड़ी आउट हुआ तो फिर टीम मुश्किल में आ जाएगी.