अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

Levana Hotel Lucknow: शासन को सौंपी गई अग्निकांड की जांच रिपोर्ट, इन छह विभागों को ठहराया गया जिम्मेदार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित लेवाना होटल में हुए अग्निकांड की जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर की संयुक्त जांच रिपोर्ट में लेवाना होटल में हुए अग्निकांड का कारण लापरवाही बताया गया है। साथ ही, जांच रिपोर्ट में इन छह विभागों की सीधे जिम्मेदारी तय की गई है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले लेवाना होटल में आग लग गई थी। आग लगने के कारण चार लोगों की जान चली गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

See also  लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत नामांतरण प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण न करने पर कलेक्टर ने तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों पर की कार्यवाही