अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

Money Laundering case: क्या जैकलीन फर्नांडीज को मिल पाएगी जमानत? जानें कब है अगली सुनवाई

Jacqueline Fernandez: सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन फर्नांडीज की जमानत याचिका पर अब सुनवाई के लिए 24 और 25 नवंबर की तारीख तय की गई है। अभिनेत्री इससे पहले सुनवाई के लिए आज सुबह ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थीं। ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें पिछले महीने ही अंतरिम जमानत दी थी।

जानकारी के मुताबिक आज कोर्ट में जैकलीन फर्नांडीज की नियमित जमानत याचिका पर दलीलें सुनी जाएंगी। दलीलें सुनने के अलावा अन्य दस्तावेजों की जांच भी अदालत में की जानी है। जैकलीन की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। इसलिए बताते चलें कि याचिका में कहा गया है कि अदालत उन्हें दी गई अनुमति की शर्तों के अनुसार उन्होंने विदेश यात्रा की सभी शर्तों का पालन किया है। इसमें सुकेश को लेकर ये भी कहा गया है कि एक्ट्रेस जनवरी साल 2021 में पहली बार सुकेश चंद्रशेखर से मिली थीं और फिर ‘परिस्थितियों का शिकार’ हुईं।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ये बात सभी जानते हैं कि जैकलीन फर्नींडीज का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर से किस तरह से जुड़ा। एक्ट्रेस की जिंदगी में तब से भूचाल आया हुआ है और समय-समय पर जैकलीन कोर्ट के चक्कर भी लगाती रही हैं। मामले में ये बात भी कई दफा सामने आ चुकी है कि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को कई सारे महंगे गिफ्ट्स भी दिए थे। जैकलीन पर इसके अलावा भी कई सारे आरोप लगे हैं। चार्जशीट में ये भी लिखा गया कि एक्ट्रेस ने कई बार जांच में भी सहयोग नहीं किया। एक्ट्रेस लंबे वक्त तक सुकेश के साथ जुड़ी रहीं। सुकेश चंद्रशेखर की बात की जाए, तो कॉनमैन अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश पर 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले का आरोप है।

See also  21 प्रत्याशियों की घोषणा से बेचैन है कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज : BJP नेता