अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

फिल्म

Movie tickets to get cheaper: तो अब सस्ते मिलेंगे फिल्मों के टिकट, सिनेमाघरों ने लिया ये बड़ा फैसला

Movie ticket price: 23 सितंबर को ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ मनाया गया। इस दौरान कई सिनेमाघरों में फिल्मों के टिकट की कीमतों को घटाकर 75 रुपये कर दिया गया। सिनमाघरों में इस उम्मीद में टिकटों की कीमत गिरा दी गईं, कि ये कम कीमतें दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस ला सकती हैं। नतीजतन, ‘सिनेमा हालिया टिकट प्राइसिंग मॉडल’ पर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। कई सिनेमाघरों में तो त्यौहारी सीजन में फिल्मों के टिकट्स के प्राइस को घटाकर 100 रुपये तक कर दिया। इस दौरान भी काफी संख्या में लोगों ने फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों के ऑप्शन को चुना। ऐसे में दर्शकों को वापस सिनेमाघरों में खींचने के लिए अब स्टेकहोल्डर्स ने मूवी टिकट्स की कीमत पर विचार करने का फैसला लिया है।
तेजी से ग्रो हुआ है ओटीटी

कोरोना काल के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म बड़ी तेजी से ग्रो हुआ है। ऐसे में जब फोन पर ही दर्शकों को क्वालिटी कंटेंट मिल जाता है, तो वे सिनेमाघरों का रुख करने में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते। लेकिन बीते कुछ दिनों में चीजें इसके उलट ही देखने को मिली हैं।

फिल्मों के टिकट प्राइस में हुई कमी

बात अगर सिनेमा डे की करें, तो मूवी टिकट प्राइस में की गई कमी का काफी पॉजिटिव असर देखने को मिला। जो सिनेमाघर लंबे वक्त से खाली पड़े थे, वो टिकट का प्राइस कम करते ही हाउसफुल होने लगे। लोगों ने ऐसा मौका गंवाना सही नहीं समझा और सिनेमाघरों में जाकर फिल्मों का मजा लिया।

क्या कहते हैं INOX के प्रोग्रामिंग ऑफिसर?

लेकिन ये बात सिर्फ सिनेमा डे की थी। ऐसे में सिनेमाघरों ने दर्शकों को फेस्टिव ऑफर्स देने की पेशकश की। इसका मतलब ये.. कि किसी भी त्यौहारी सीजन में फिल्मों की कीमतों में काफी कमी करने के बारे में सोचा। ईटाइम्स की खबर के मुताबिक, INOX Leisure Ltd. के चीफ प्रोग्रामिंग ऑफिसर राजेंद्र सिंह ज्याला के अनुसार, अभी हमने एक्सपेरिमेंट की शुरुआत की है।

See also  The Kerala Story: द केरल स्टोरी' की रिकॉर्डतोड़ कमाई, 200 करोड़ क्लब में हुई एंट्री
पांच दिनोें के लिए बढ़ाया ऑफर

वे कहते हैं कि नेशनल सिनेमा डे सिर्फ एक ही दिन था। तो लोग इसे मिस नहीं करना चाहते थे। इसके बाद जब हमने पांच दिनों के लिए ऑफर बढ़ाया, तो लोगों ने सोचा, आज नहीं, तो किसी और दिन फिल्म देख सकते हैं।

‘सही प्रोडक्ट को मिले सही प्राइस’

मूवीमैक्स के सीओओ कुणाल साहनी ने मुंबई में एक चर्चा के दौरान कहा कि प्राइस में कमी करना समाधान नहीं है। वे कहते हैं कि किसी भी फिल्म की टिकट का प्राइस उस फिल्म पर निर्भर करता है। अगर प्रोडक्ट सही है, तो वो सही प्राइस पर ही जाना चाहिए।

‘दृश्यम 2’ के लिए दी गई थी छूट

ज्याला कहते हैं कि अमिताभ बच्चन स्टारर ‘अलविदा’ जैसी फिल्म के टिकटों की कीमतें कई सिनेमाघरों में शुक्रवार को कम की गई। वहीं अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ देखने वालों को शुरुआती बुकिंग में 50 प्रतिशत की छूट मिली। मेकर्स के साथ चर्चा में कम कीमतों पर ये प्रस्ताव पेश किया जाता रहेगा।

हो रहे कई एक्सपेरिमेंट्स

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी बताते हैं कि इस समय कई सिनेमा ऑपरेटर अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं। दर्शकों को ध्यान में रखते हुए टिकट्स की प्राइसिंग को लेकर कई फैसले लिए गए हैं।