अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

MP : अफसर बनकर पहुंचे आर्मी कैंप, दो इंसास राइफलें और 20 कारतूस लेकर हुए फरार…

एसपी होशंगाबाद एमएल छारी ने बताया कि पचमढ़ी के आर्मी कैंप में आधी रात को दो संदिग्ध कार से पहुंचे. काले ट्रैक सूट और कैप लगाए संदिग्ध ने आर्मी कैंप के संतरी से खुद को आर्मी अफसर बताकर प्रवेश किया. इसके बाद वहां रखी दो इंसास राइफल और 20 राउंड कारतूस लेकर वापस कार से पिपरिया के लिए निकल गए. दोनो संदिग्धों ने रात साढ़े 12 बजे पिपरिया से टैक्सी ली थी. मामला उजागर होने के बाद से हड़कंप मच गया है. जिले भर में नाकेबंदी कर दी गई है. बस, टैक्सी, चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है. फिलहाल संदिग्धों की पहचान नहीं हो सकी है.

See also  भारत ने Pok में बरसाए 1000 kg के बम, तो इस नेता ने बंटवाए 1000 किलो लड्डू