अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर/मथुरा। MP बृजमोहन अग्रवाल ने श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन धाम में दिव्य दर्शन किए, उन्होंने पोस्ट में लिखा, श्रावण मास की पावन अनुभूति…श्रावण मास के इस पवित्र अवसर पर परिवार के साथ श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन धाम में दिव्य दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
बांके बिहारी जी के चरणों में नमन कर, बरसाना की राधा रानी, श्री राधा रमण मंदिर, गिरिराज महाराज, नव झील तथा झाड़ी वाले हनुमान जी के दरबार में पूजा-अर्चना कर सभी के सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और मंगल की कामना की। वृंदावन की इस अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा ने हृदय को आनंद और शांति से भर दिया। जय श्री राधे!