अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

MP: भिंड में लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘अपाचे’ की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के कारण खेत में उतारा गया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक गांव में भारतीय वायुसेना के अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। फिलहाल उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे। भारतीय वायुसेना और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था, तभी उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद उसे भिंड़ जिले के जखमौली गांव के खेत में लैंड करवाया गया। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। फिलहाल वायुसेना की टीम उसकी जांच कर रही है।

मामले में एक ग्रामीण ने कहा कि सोमवार सुबह वो अपने काम में जुटे हुए थे, तभी आसमान में एक हेलीकॉप्टर नजर आया। वो बहुत नीचे उड़ रहा था। कुछ देर बाद वो खेत में लैंड करता दिखा। उसमें सवार क्रू और हेलीकॉप्टर सुरक्षित है।

अमेरिका से हुई थी खरीद

Apache AH-64e दुनिया का सबसे एडवांस्ड मल्टीरोल कंबैट हेलीकॉप्टर है। इसे भारतीय वायुसेना ने अमेरिका की बोइंग कंपनी से खरीदा है। उसको कुल 22 हेलीकॉप्टर के ऑर्डर दिए गए थे, जिनकी डिलीवरी पूरी हो गई है।

क्या है खासियत ?

अपाचे हेलीकॉप्टर 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। इसमें हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें लगाई जा सकती हैं। इस हेलिकॉप्टर में 30 एमएम की दो गन लगी है। जिससे ये हवा से हवा और हवा से जमीन में अच्छी तरह से मार करने में सक्षम है।

बीकानेर में दो हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले बुधवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में दो हेलीकॉप्टर की एक साथ इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। दोनों हेलीकॉप्टर जोधपुर के लोहावट से उड़े थे। उस वक्त मौसम सही था, लेकिन कुछ देर बाद मौसम बहुत ज्यादा खराब हो गया। जिस वजह से दोनों ने खारा गांव में कच्ची सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग की। हालांकि दोनों हेलीकॉप्टर और चारों पायलट सुरक्षित बच गए थे।

See also  Sidhi Accident: CM शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में हुए एक्सीडेंट की घटना पर जताया दुख