अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

MP में हाई अलर्ट: PM मोदी के कार्यक्रम में पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पत्रकारों को मिले पास

PM Modi Rewa Visit: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याकांड के बाद एमपी के रीवा में सोमवार को हाेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में खास निगरानी रखी जा रही है। पूरा रीवा शहर हाईअलर्ट है। वजह की- रीवा जिला प्रयागराज से सटा है। मुख्य बात यह है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले पत्रकारों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया है। सुरक्षा में करीब तीन हजार पांच सौ पुलिस‌ अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए हैं।

रीवा के एसएएफ ग्राउंड पर 24 अप्रैल को पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए मुख्य रूप से पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे रीवा आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा के मुख्य इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि 15 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में पत्रकार बनकर आए लोगों ने गैंगस्टर अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चूंकि रीवा जिला प्रयागराज से सटा है। इसलिए रीवा संभागीय जनसंपर्क कार्यालय की ओर से 86 पत्रकार और फोटोग्राफर्स की लिस्ट प्रशासन को भेजी गई है। कलेक्ट्रेट कार्यालय ने यह लिस्ट पुलिस को वेरिफिकेशन के लिए सौंपी है। बताया जा रहा है कि विशेष शाखा पुलिस ने अपने स्तर से गोपनीय जांच की है। वहीं, आधा सैंकड़ा पत्रकारों की लिस्ट प्रदेश जनसंपर्क कार्यालय से आई है। इसी तरह पीएम के सोशल मीडिया हैंडलर, दूरदर्शन, मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री के सोशल मीडिया हैंडलर को अलग से पास जारी किए गए हैं।

प्रधानमंत्री का 2-मिनट कार्यक्रम:

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह 11.30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल एसएएफ ग्राउंड पहुंचेंगे। पहले विकास प्रदर्शनी देखेंगे। 11.50 बजे प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे। इसके बाद धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होगा। केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का भाषण। दोपहर 12.05 बजे सीएम शिवराज सिंह का उद्बोधन होगा। इसके बाद 12.10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ होगा। मोदी समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ करेंगे।

See also  भोपाल : आज से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू