अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

MP बॉर्डर से सटे माथमौर गांव में पहुंचा विष्णुदेव साय का हेलिकॉप्टर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मनेंद्रगढ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलिकॉप्टर मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सुदूर गांव माथमौर में उतरा है। विष्णु देव साय को अचानक अपने बीच पाकर खुशी से खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे: स्वागत के लिए तुरंत पेड़ों से फूल तोड़कर गुलदस्ता बनाया। सीएम साय से मिलकर ग्रामीण भावुक हो गए हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अपनी बात कहने को आतुर हो रहे है। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने सीएम साय पहुंचे हैं, मुख्यमंत्री साय ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे से की अपनी बात की शुरुआत की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गांव के सरपंच को अपने पास बिठाया। माथमौर मध्यप्रदेश की सीमा से लगा गांव है। माथमौर आदिवासी बाहुल्य गांव है।

 

See also  सड़क हादसे में 4 लोगों की गई जान : पुल के डिवाइडर से टकराई कार, हादसे में मां-बेटे की मौत, इधर तेज रफ्तार बाइक से गिरकर घायल दो युवकों ने तोड़ा दम