अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

Mulayam Singh Funeral: नहीं थम रहे हैं मुलायम सिंह के परिजनों के आंसू, धर्मेंद्र और डिंपल यादव फूट-फूटकर रोए

Mulayam Singh Funeral: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनका पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। उनके परिवार के सदस्यों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। चाहें वह फिर वह मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु डिंपल यादल हो या फिर उनके भतीजे धर्मेंद्र यादव। हर कोई अपने चहेते नेता जी के जाने के गम में रो-रोकर बेहाल है। भतीजे धर्मेंद्र यादव कई मौकों पर फफक-फफककर रो पड़े।

कई बार रो पड़े धर्मेंद्र यादव

मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभयराम यादव के बेटे और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। धर्मेंद्र यादव मेदांता हॉस्पिटल में भी मुलायम के साथ ही थे। जिस एम्बुलेंस से मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर को सैफई लेकर आया गया, उसमें भी आगे धर्मेंद्र ही बैठे हुए थे। सैफई में उतरते ही वह फूट-फूटकर बच्चों की तरह रोने लगे। मौके पर मौजूद उनके करीबियों ने उन्हें पकड़ा और ढाढस बंधाने की कोशिश की।

डिंपल यादव भी फूट-फूटकर रोईं

इसके बाद वह आज अंतिम दर्शन के लिए मंच पर गए मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर के पास खड़े रोते दिखे। धर्मेंद्र यादव के देखकर मंच पर मौजूद मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी के बेटे प्रतीक के भी आंखों में आंसू आ गए। वहीं एक तरफ परिवार की महिलाओं के बीच डिंपल फूट-फूट कर रोती दिखीं।

भाई रामगोपाल भी मीडिया से बात करते हुए रो पड़े

इससे पहले मुलायम सिंह के चचेरे भाई रामगोपाल उन्हें याद करते हुए फफक-फफककर रो पड़े थे। मीडिया से बात करते हुए रामगोपाल की आंखों में आंसू थे। मुलायम सिंह यादव के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। यहीं नहीं मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले सैंकड़ों लोग रोते-बिखलते दिखे।

See also  ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव का हार्ट अटैक से निधन

नेता जी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची लाखों की भीड़

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी सैफई पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहले पहुंचे आजम खां ने भी मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन किए हैं। मेनका गांधी, वरुण गांधी, शफीकुर्र रहमान, तेजस्वी यादव और जयंत चौधरी ने भी पहुंचकर श्रद्धसुमन अर्पित किए हैं।महोत्सव पंडाल के मचं पर रखे नेताजी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए लोग कतारबद्ध् होकर पहुंच रहे हैं। दीवारों से लेकर छतों तक से लोग अंतिम दर्शन कर रहे हैं।