
कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि हम भाजपा नेताओं की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कर रहे हैं. क्योंकि जिस चौपाटी से गरीब और छोटे व्यापारियों की रोज़ी-रोटी जुड़ी हुई है, उसे उजाड़कर कभी वैध तो कभी अवैध बताया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी से एनआईटी के चौपाटी में लगने वाली राशि की वापसी की मांग भी की है. विकास उपाध्याय ने कहा कि लगभग साढ़े 6 करोड़ की राशि लगाई गई है जो वापस होनी चाहिए.
दुकानदारों के लिए की जाए वैकल्पिक व्यवस्था : पूर्व विधायक
विकास उपाध्याय ने भाजपा नेता राजेश मूणत के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले चौपाटी को लेकर इसे वैध बताया गया, बाद में अचानक अवैध कहकर कार्रवाई की बात होने लगी. पहले कहा गया कि सब नियम के तहत है, फिर अचानक इसे अवैध बता दिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि चौपाटी से जुड़े दुकानदारों और ठेला संचालकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि उनकी आजीविका प्रभावित न हो.





