अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

PCC चीफ के बंगले में घुसा भाजपा कार्यकर्ता, दीपक बैज ने लगाया सुरक्षा में चूक का आरोप, इधर BJP कार्यकर्ता ने वीडियो जारी कर कहा – सर्किट हाउस की घटना को किया रीक्रिएट…

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बंगले में देर रात भाजपा कार्यकर्ता के घुसने का मामला सामने आया है. शख्स को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह जबरन घर के अंदर घुस गया. इस घटना को लेकर दीपक बैज ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर गंज थाने में शिकायत भी की है. वहीं भाजपा कार्यकर्ता गंधर्व पांडे ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा है कि मैंने जगदलपुर सर्किट हाउस की घटना को रीक्रिएट किया है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, कोई अनजान व्यक्ति पीसीसी के घर में जा रहा है. पुलिसकर्मियों के मना करने के बाद भी अंदर घुस आया. क्या अनजान शख्स रेकी करने आया था? वह वीडियो बनाकर क्या दिखाना चाहता था. कहीं सुरक्षा व्यवस्था को नेस्तनाबूत करने की साजिश तो नहीं? ताकि कोई भी व्यक्ति घर में घुस जाए और तोड़फोड़ करें? क्या कोई भी हम पर हमला कर सकता है? बैज ने कहा, सरकार इस अनजान पर क्या कार्रवाई करती है जनता भी देखना चाहती है. सरकार को गंभीरता से इस मामले में विचार करना चाहिए, ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति इस तरह घुसने की हिम्मत न करे.

कांग्रेस ने गंज थाने में की मामले की शिकायत

कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने गंज पुलिस में मामले की शिकायत की है. उन्होंने मामले की जांच करने और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अपील की है. वहीं कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि जब जेड-प्लस सुरक्षा में रह रहे नेता के घर में कोई अनजान शख्स घुस सकता है तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा? कांग्रेस का आरोप है कि सरकार जानबूझकर पीसीसी चीफ की सुरक्षा को खतरे में डाल रही है.

BJP कार्यकर्ता ने वीडियो बनाकर सर्किट हाउस की घटना को किया रीक्रिएट

वहीं भाजपा कार्यकर्ता गंधर्व पांडे ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर जगदलपुर सर्किट हाउस की घटना को रीक्रिएट किया. उन्होंने कहा, मंत्री केदार कश्यप पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वे पूरी तरह से झूठ और भ्रामक हैं. यह कांग्रेस की वही ‘टूलकिट’ की चालें हैं, जो छत्तीसगढ़ के लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती है. जनता अब जाग चुकी है और हर भाजपा कार्यकर्ता इस झूठी narrative के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ की धरती पर किसी भी सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता. जिस भाषा में समझोगे, उसी में जवाब मिलेगा. झूठ के खिलाफ सच का डंका बजेगा.

See also  राज्य सरकार का अहम निर्णय, पैसे के अभाव में घायलों की नहीं होगी मौत