‘PM मोदी अरबपतियों के लिए काम करते हैं’:राहुल गांधी ने 21 मिनट के भाषण में 7 बार अडानी, 8 बार प्रधानमंत्री का नाम लिया
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को नवा रायपुर के राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले हुई राहुल की इस सभा में उन्होंने अपने 21 मिनट के भाषण में 7 बार अडानी और 8 बार पीएम मोदी के नाम का जिक्र किया। उन्होंने अडानी के बहाने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता को बताएं कि वह अडानी के खिलाफ जांच क्यों नहीं करा रहे हैं। बीजेपी और PM मोदी 2-3 अरबपतियों के लिए काम करते हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार जनता के लिए काम करती है।
राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें पाइंट में जानिए
-
बीजेपी का काम लोगों को बाँटने का,नफरत फैलाने का,हिंसा फैलाने का, हमारा काम लोगों को जोड़ने का औरनफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है।
-
नफरत और हिंसा से देश प्रगति नहीं कर सकता है और न ही वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकता है।
-
BJP और पीएम नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान के दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं।
-
कुछ दिनों पहले आर्थिक मामलों के दुनिया के सबसे बड़े अखबार ने लिखा था कि नरेन्द्र मोदी के करीबी अडानी ने हिंदुस्तान से हजारों करोड़ रुपये बाहर भेजे और उस पैसे से स्टॉक मार्केट में अपने शेयर के दाम बढ़ाए।
-
प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए तथा देश को और छत्तीसगढ़ के युवाओं को बताना चाहिए कि वह अडानी की जांच क्यों नहीं करा रहे हैं।
-
हमारी सरकारें गरीबों की सरकार होगी, अडानी की सरकार नहीं होगी।
-
छत्तीसगढ़ में हमने किसानों को धान के लिए सही दाम दिया। हम झूठे वादे नहीं करते। हम 15 लाख रुपए देने का वादा नहीं कर सकते।
-
अब भाजपा ने एक नया शब्द वनवासी गढ़ा है। इस शब्द का एक अलग अर्थ है। वनवासी शब्द के पीछे उनकी सोच यह है कि आप (आदिवासी) हिंदुस्तान के मालिक नहीं हैं।
-
युवाओं से कहना चाहता हूं कि वे राज्य चलाने की जिम्मेदारी लेने के लिए आगे आएं और राजनीति में शामिल हों।
-
छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान का सेंटर है आप सेंट्रल लाइन पे हो देश का लॉजिस्टिक सेंटर बनना चाहिए।