अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

PM किसान की 20वीं किस्त : 31 मई से पहले ये काम जरूर करें

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दिल्ली: केंद्र सरकार के माध्यम से किसानों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत अब तक 19 किस्तों का पैसा किसानों को मिल चुका है. वहीं अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है, जिसकी उम्मीद जून के पहले हफ्ते में किसानों के बैंक खातों में आने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन इस बार सरकार ने यह साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि सिर्फ उन्हीं किसानों को अगली किस्त का पैसा मिलेगा, जिन्होंने सभी जरूरी कागजी काम पूरे कर लिए हैं.

31 मई तक चलेगा अभियान: पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर करने के लिए केंद्र सरकार डॉक्युमेंट अपडेट करने को कहा है. इसके लिए एक विशेष अभियान भी शुरू किया है, जो 31 मई 2025 तक चलेगा. इस अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र किसान अगली किस्त से वंचित न रह जाए. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठान चाहते है तो इन तीन जरूरी स्टेप्स को समय पर आवश्य पूरा करें.

e-KYC करवाना है जरूरी: सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर e-KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी. वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर के सेक्शन पर जाएं और e-KYC’ ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें. OTP वेरीफाई कर प्रक्रिया को पूरी करें. अगर यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है, तो अगली किस्त मिलने में परेशानी हो सकती है.

बैंक खाता NPCI से लिंक कराएं: PM किसान योजना का पैसा डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से आता है, इसलिए आपका बैंक खाता NPCI (National Payments Corporation of India) से लिंक होना बेहद जरूरी है

See also  पहाड़ी की आड़ लेकर भागे नक्सली, कवर्धा की जंगल में हुई मुठभेड़

भू-सत्यापन (Land Seeding) जरूरी: वहीं किसानों का नाम उनके जमीन रिकॉर्ड से जुड़ा होना चाहिए, तभी इस योजना का सही लाभ उन्हें मिल सकेगा. इसके लिए किसानों को अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय जाना होगा. किसान आपने साथ PM किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर और खेत के कागज (खसरा/खतौनी) साथ लें जाएं.