Rajnandgaon: सीएम भूपेश की भेंट मुलाकात, डोंगरगांव विधानसभा में लगेगी जनचौपाल, विकास कार्यों की देंगे सौगात
CM Bhupesh Baghel Bhent Mulakat मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर चांपा के बाद अब राजनांदगांव जिले में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तरहत जनता से रूबरू होंगे। मुख्यमंत्री 12 नवम्बर को राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात के लिए पहुंच रहें हैं। इस दौरान सीएम जनचौपाल के माध्यम से आमजनों से संवाद के साथ-साथ शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे।
जांजगीर चांपा से सीधे डोंगरगांव पहुंचेंगे सीएम भूपेश अपने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात के तहत मुख्यमंत्री 12 नवम्बर को जांजगीर-चांपा जिले में सुबह 10 बजे अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद 11 बजे प्रेस वार्ता को सम्बोधित करेंगे। जिसके बाद सीएम हेलीकाप्टर द्वारा सुबह 11.10 बजे जांजगीर की पुलिस लाईन से सीधे डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर 12.5 बजे से लाल बहादुर नगर में आमजनों से भेंट-मुलाकात करने के बाद दोपहर 2 बजे लाल बहादुर नगर डोंगरगढ़ से प्रस्थान कर हेलीकॉप्टर द्वारा हाई स्कूल के पीछे ग्राम अर्जुनी पहुंचेंगे।
जनाधिकार कार्यक्रम में होंगे शामिल सीएम मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे से ग्राम अर्जुनी में आमजनों से भेंट-मुलाकात करने के बाद शाम 4.30 बजे डोंगरगांव के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.50 बजे डोंगरगांव से जिला मुख्यालय राजनांदगांव आएंगे और वहां शाम 5.30 बजे सामाजिक अधिकार सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री शाम 6.40 बजे डोंगरगांव नगर में विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों से भेंट-मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहें हैं।
14 को डोंगरगढ़ में होगी भेंट मुलाकात 14 नवंबर को मुख्यमंत्री डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुमका और बेलगांव में जन चौपाल लगाएंगे। इस माध्यम से सीएम डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे। सीएम कांग्रेस कार्यकर्ताओ से भी चर्चा करेंगे। व जिला प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। यहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन भी करेंगे।
सीएम 37 विधानसभा क्षेत्रों में लगा चुके है जनचौपाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर-चांपा जिले गांव सेमरा में जन चौपाल लगाई थी। मुख्यमंत्री ने यहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन भी किया। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार अपनी भेंट मुलाकात के माध्यम से राज्य सरकार के योजनाओं का क्रियान्वयन की जानकारी ले रहें हैं। इसके अलावा जनता से सवाल-जवाब कर उनकी समस्याएं भी जान रहे हैं। कई स्थानों पर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही लोगों समस्याओं का समाधान कर रहें हैं। मुख्यमंत्री अब तक 37 विधानसभा क्षेत्रों में जनचौपाल लगा चुके हैं।